हरियाणा के अंबाला जिले में तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल डाला. जिसकी पहचान बरेली के रहने वाले 50 वर्षीय इलियास के रूप में हुई. बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल भिजवाया. फुटपाथ पर चढ़े कैंटर ने अम्बाला-जगाधरी मार्ग पर स्थित संत निवास की दीवार को भी नुकसान पहुंचाया. हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया हैं.
मौत ऐसे भी आती है इस बात का अंदाजा अम्बाला-जगाधरी रोड स्थित “श्री संत निवास” के बाहर फुटपाथ पर नारियल और आम बेचने वाले 50 वर्षीय इलियास को नहीं पता था कि वे सुबह का सूरज भी देख नहीं पायेगा? उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से अंबाला रोजी रोटी कमाने आया इलियास (50) पिछले कुछ वर्षों से इसी जगह पर नारियल व आम बेचने का का करता था. उसके साथ दो बेटे भी अन्य सामान बेच कर अपना गुजर बसर करते थे.
बुजुर्ग इलियास रात को अपना सामान बेचकर ग्रिल के अंदर फुटपाथ पर सोने चला गया. तड़के चार बजे तेज रफ़्तार केंटर ने उन्हें कुचल दिया. सूचना मिलते कैंट थाना सदर के उप-निरीक्षक धर्मपाल मौके पर पहुंचे और इलियास को नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट भेजा. एसआई धर्मपाल ने बताया कि सवा चार बजे उत्तर प्रदेश की तरफ से कबाड़ लादकर आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ग्रिल तोड़ता हुआ संत निवास के साथ फुटपाथ पर सो रहे इलियास के ऊपर जा चढ़ा. जिससे इलियास की मौके पर मौत हो गई.
पुलिस ने मृतक के शव को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करके इलियास का शव उनके परिजनों को सौंप दिया है