2022-10-31
info@solantoday.com , +919857131325
परिजनों का बुरा हाल, गांव में मातम
मंगल गांव के पूर्व प्रधान संतराम के पिता थे। ग्राम पंचायत करौंदा मसिना में जब लोगों को पता चला कि पूर्व प्रधान के पिता की हादसे में मौत हो गई है, तो लोग उनके घर पर पहुंचने लगे। परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। लोगों का कहना था कि मंगल बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे।
सीएमओ प्रभारी डॉ. उजेर अतहर ने कहा कि एंबुलेंस का संचालन लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से होता है। जब कोई शिकायत प्राप्त होती है तो जांच की जाती है। इस मामले में मरीज के परिवार के लोग शिकायत करेंगे, तो जांच की जाएगी।
दर्ज हो सकता है मुकदमा
अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एंबुलेंस सेवा की लापरवाही के मामले में मुकदमा दर्ज हो सकता है। घायल व्यक्ति की जान जाने के मामले में गंभीर धाराओं में आरोप साबित हो सकता है। टक्कर मारने वाले की तरह एंबुलेंस सेवा के जिम्मेदार भी दोषी साबित हो सकते हैं।
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.