अमेरिका के टेक्सस राज्य में एक लावारिस ट्रक से कम-से-कम 46 शव बरामद हुए हैं. 16 अन्य लोगों को अस्पताल में भी भर्ती किया गया है जिनमें चार बच्चे भी हैं.
ये ट्रक टेक्सस के बाहरी इलाक़े सैन एंटोनिया में मिला. अग्निशमन दल के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक में ज़िंदा मिले लोग गर्मी से तप रहे थे और उन्हें हीट स्ट्रोक हो गया था.
सैन एंटोनियो अमेरिका और मेक्सिको की सीमा से लगभग 250 किलोमीटर दूर है. मानव तस्करी करने वाले गिरोहों के लिए ये लोगों को अवैध तरीक़े से अमेरिका लाने का एक बड़ा रास्ता रहा है
मानव तस्कर अक्सर अवैध तौर पर प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए ट्रकों का इस्तेमाल करते हैं. प्रवासियों के अमेरिकी सीमा में दाख़िल होने के बाद तस्कर उनसे दूर-दराज़ के इलाकों में मिलते हैं और फिर ट्रकों से अमेरिका के भीतर लाते हैं.
सैन एंटोनियो के मेयर रॉन निरेनबर्ग ने इस घटना के बारे में कहा, “उनके परिवार थे…और ऐसा लगता है कि वो बेहतर ज़िंदगी की तलाश में थे. ये कुछ और नहीं, एक बड़ी भयावह, मानवीय त्रासदी है.”