रूसी सीमा के पास परमाणु बम तैनात कर सकता है अमेरिका, पुतिन की धमकी पर पोलैंड का बड़ा ऐलान

US Nuclear Weapons In Poland: अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अब नाटो के सदस्‍य देश पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने कहा है कि उनका देश अमेरिकी परमाणु बमों को अपने देश में जगह देने के लिए तैयार है। इस बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने पुतिन के परमाणु धमकी को लेकर चेतावनी दी है।

us-B-61-bomb
अमेरिका पोलैंड में तैनात कर सकता है परमाणु बम

मास्‍को: रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की डरावनी धमकी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन की चेतावनी के बीच पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने परमाणु बम को लेकर बड़ा बयान दिया है। नाटो के सदस्‍य पोलैंड के राष्‍ट्रपति अंद्रेज डूडा ने कहा है कि उनके देश को अपनी जमीन पर अमेरिकी परमाणु बम को तैनात करने में कोई दिक्‍कत नहीं है। उन्‍होंने कहा कि नाटो सदस्‍य के नाते पोलैंड अपनी जमीन पर परमाणु हथियार साझा करने की योजना में शामिल होना चाहता है। इस बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि साल 1962 के क्‍यूबा संकट के बाद परमाणु तबाही का खतरा सबसे ज्‍यादा हो गया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि पुतिन ऐसे व्‍यक्ति हैं जो झूठ नहीं बोलते हैं।

पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने परमाणु हथियार पाने की यह इच्‍छा ऐसे समय पर जताई जब रूस ने यूक्रेन की मदद करने पर उन्‍हें कई बार सैन्‍य संघर्ष की धमकी दी है। ब्रिटेन और फ्रांस दोनों ही परमाणु हथियारों से लैस हैं लेकिन जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड, इटली और तुर्की ये सभी अमेरिकी परमाणु हथियार साझा करने की योजना के सदस्‍य देश हैं। इन देशों में अमेरिका ने 100 से ज्‍यादा बी-61 परमाणु बम बिल्‍कुल तैयार अवस्‍था में रखे हैं। पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘सबसे पहले हमारी समस्‍या यह है कि हमारे पास परमाणु हथियार नहीं हैं।’

यूक्रेन पर पोलैंड को धमकी दे चुका है रूस
एक अखबार को दिए इंटरव्‍यू में राष्‍ट्रपति डूडा ने कहा, ‘परमाणु हथियार साझा करने की योजना में शामिल होने की हमेशा से ही एक गुंजाइश रहती है। यह टॉपिक अभी पूरी तरह से खुला हुआ है।’ पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने यह नहीं बताया कि उन्‍होंने अमेरिकी सरकार में किससे परमाणु हथियारों को रखने के बारे में बात की है। इससे पहले सत्‍तारूढ़ लॉ एंड जस्टिस पार्टी के प्रमुख जारोस्‍लाव ने कहा था कि उनका देश अमेरिकी परमाणु बम को रखने पर विचार कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि हमने अमेरिकी नेताओं से इस तरह की संभावना पर बात की है।

अमेरिका अगर पोलैंड में परमाणु बम तैनात करता है तो इससे रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का भड़कना तय है। पुतिन ने ऐलान किया है कि अगर उनके पड़ोसी देशों की सैन्‍य क्षमता कोई बड़ा बदलाव होता है तो वह इसका करारा जवाब देंगे। रूस पहले ही यूक्रेन को हथियारों की सप्‍लाइ करने के मामले में पोलैंड को धमकी दे चुका है। पोलैंड और रूस के विवाद से अमेरिका के साथ संघर्ष छिड़ने की आशंका काफी बढ़ गई है। अमेरिका में रूस के राजदूत अनतोली एंटोनोव इसे अपने देश के लिए बड़ा खतरा बता चुके हैं। उन्‍होंने इसके गंभीर परिणाम होने की धमकी दी है। ऐसी आशंका बढ़ती जा रही है कि पुतिन यूक्रेन के युद्ध में परमाणु बम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।