मशहूर अमेरिकी ब्लॉगर और शेफ ईटन बरनाथ अपने परिवार के साथ भारत भ्रमण पर हैं. वे गोवा, जयपुर, पटना और दिल्ली समेत भारत के कई खूबसूरत शहर में घूम रहे हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वे दिल्ली के एक गुरूद्वारे में भी पहुंचे. वहां उन्होंने माथा टेका और अपने परिवार के संग गुरूद्वारे के किचन में रोटियां बेलते नजर आए. उनके इस वीडियो ने भारतीयों का दिल जीत लिया है.
ईटन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें वह अपने परिवार के संग दिल्ली के गुरुद्वारे में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने सिरों पर पारंपरिक रुमाल बांधा हुआ है. वे गुरुद्वारे के लंगर खाने में रोटियां बेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ उनका परिवार भी रोटियां बेल रहा है.
शेफ ईटन अपने वीडियो में गुरुद्वारे के लंगर खाने के बारे में भी बता रहे हैं कि कैसे यहां लोगों के लिए खाना पकाया जाता है, जिसका हर कोई आनंद ले सकता है. वे अपने फैंस को बता रहे हैं कि यहां की यात्रा करना उनके लिए एक सुखद अनुभव था. वो वीडियो में रोटी बनाने वाली मशीन को भी शूट किया है, जो प्रति घंटे 4 हजार रोटियां बनाने में सक्षम है.
देखिए वीडियो:
इस वीडियो को अब तक 66.7 हजार से ज्यादा लोगों लाइक कर चुके हैं. लाखों ने लोगों ने से देख लिया है. वहीं देश-विदेश से कई यूजर्स शेफ की इस यात्रा के खूबसूरत पल को देखकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा “आप लंगर सेवा के लिए गए थे! OMG तुम अनमोल लड़के हो, आपके माता-पिता ने आपको इतनी अच्छी तरह से पाला है.” दूसरे यूजर ने लिखा “सभी संस्कृतियों की खोज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, अल्पसंख्यकों को उजागर करना इतना महत्वपूर्ण है! बहुत मजा आया”
तीसरे यूजर ने लिखा “बंगाली व्यंजनों को चखे बिना भारत से बाहर न जाएं – दिल्ली के सीआर पार्क में जाएं.” चौथे यूजर ने उन्हें पंजाब आने का न्योता दे दिया और स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने की बात कही.”