Quad में अमेरिका का रूस पर हमला, राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- ‘रूस है यूक्रेन का दोषी, ये है बड़ा मानवीय संकट

Joe Biden in Quad Summit: बाइडेन ने कहा- इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा. जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे.

Quad Summit: जापान के टोक्यो में आयोजित क्वाड समिट में आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को लेकर रूस पर हमला बोला. बैठक को संबोधित करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि रूस यूक्रेन का दोषी है. दोनों देशों के बीच युद्ध के बाद से बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो गया है.

इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा- बाइडन 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने भाषण में कहा, ”हम साझा मूल्यों और हमारे पास मौजूद विजन के लिए हम एक साथ हैं. क्वाड के पास आगे बहुत काम है. इस क्षेत्र को शांतिपूर्ण और स्थिर रखने, इस महामारी से निपटने और इसके बाद जलवायु संकट को दूर करने के लिए हमारे पास बहुत काम है.” उन्होंने कहा, ”इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा. हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं. जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे.”

 

यूक्रेन पर रूस का आक्रमण सिद्धांतों को देता है चुनौती- पीएम किशिदा

उधर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी रूस पर निशाना साधा. पीएम फुमियो किशिदा ने कहा, ”यूक्रेन पर रूस का आक्रमण संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों को पूरी तरह से चुनौती देता है. हमें आसियान, दक्षिण एशिया के साथ-साथ प्रशांत द्वीप देशों की आवाज को ध्यान से सुनना चाहिए. ताकि सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके, जो तत्काल मुद्दों को हल करने के लिए अनुकूल हो.”

क्वाड’ समूह ने विश्वव स्तर पर एक महत्तवपूर्ण स्थान बनाया- पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा टोक्यो में क्वाड लीडर्स समिट के लिए एक साथ इकट्ठा हुए. बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ”क्वाड’ के स्तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक फ्री, ओपन और समावेशी ‘इंडो पैसिफिक क्षेत्र’ को प्रोत्साहन मिल रहा है, जो हम सभी का साझा उद्देश्य है. इतने कम समय में ‘क्वाड’ समूह ने विश्वव स्तर पर एक महत्तवपूर्ण स्थान बना लिया है. आज ‘क्वाड’ का दायरा व्यापक हो गया है और स्वरूप प्रभावी हो गया है. हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है.”