इजरायल स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्टम को पहले ही भारत, अजरबैजान, चेक गणराज्य, इथियोपिया, जॉर्जिया, पेरू, फिलीपींस, सिंगापुर और वियतनाम को निर्यात कर चुका है। हालांकि अभी तक यह यूएई के खरीदे गए स्पाइडर सिस्टम की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यूएई को इस एयर डिफेंस की डिलीवरी शुरू हो चुकी है या नहीं।
तेल अवीव: इजरायल ने संयुक्त अरब अमीरात को स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्टम बेचने की मंजूरी दे दी है। कुछ समय पहले ही इजरायल और यूएई ने स्पाइडर डिफेंस सिस्टम को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सिस्टम में यूएई को शार्ट टू मीडियम रेंज के पाइथन और डार्बी मिसाइलें शामिल होंगी। पायथन -5 20 किलोमीटर और डार्बी 50 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। इस सिस्टम की एयरक्राफ्ड डिटेक्शन रेंज 70 से 110 किलोमीटर तक है। इस सिस्टम को कम ऊंचाई पर उड़ने वाले प्रोजेक्टाइल सहित दुश्मन के ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और विमानों को रोकने और नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
हूती विद्रोहियों के ड्रोन और मिसाइलों से परेशान है यूएई
अभी तक यूएई अपनी रक्षा के लिए अमेरिका के टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) सिस्टम पर निर्भर था। लेकिन, यमन में सक्रिय हूती विद्रोहियों के ड्रोन हमलों को रोकने में अमेरिका का थाड नाकाम साबित हुआ है। ऐसे में अपने देश की दुश्मनों से रक्षा के लिए यूएई ने इजरायल के साथ करार किया है। किसी खाड़ी देश को स्पाइडर जितना बड़ा हथियार देने की इजरायल की यह पहली घोषणा है। इजरायल का दावा है कि मुस्लिम देशों में उसे लेकर स्वीकार्यता काफी बढ़ रही है।
भारत समेत इन देशों के पास पहले से ही मौजूद है स्पाइडर
इजरायल स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्टम को पहले ही भारत, अजरबैजान, चेक गणराज्य, इथियोपिया, जॉर्जिया, पेरू, फिलीपींस, सिंगापुर और वियतनाम को निर्यात कर चुका है। हालांकि अभी तक यह यूएई के खरीदे गए स्पाइडर सिस्टम की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यूएई को इस एयर डिफेंस की डिलीवरी शुरू हो चुकी है या नहीं। हालांकि, एक सूत्र ने संकेत दिया कि इजरायल ने यूएई को अज्ञात ड्रोन हमलों का मुकाबला करने में सक्षम डिफेंस सिस्टम तकनीक भी बेची है।
अमेरिका का थाड और पैट्रियट यूएई में फेल
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात हूती विद्रोहियों के ड्रोन हमलों का सामना कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ही हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी के ऊपर ड्रोन हमला किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने यूएई के एक पेट्रोलियम प्रोसेसिंग प्लांट को भी निशाना बनाया था। यूएई ने अपनी रक्षा के लिए अमेरिका से टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) और पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद की है, लेकिन ये दोनों हूती विद्रोहियों के ड्रोन और मिसाइलों को रोकने में फेल साबित हुए हैं। ऐसे में यूएई ने इजरायल के साथ स्पाइडर मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद का सौदा किया है।
थाड मिसाइल सिस्टम के बारे में जानें
अमेरिका के थाड मिसाइल सिस्टम को बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने के लिए बनाया गया है। इस सिस्टम को लॉकहीड मार्टिन ने 1987 में विकसित किया था। 1991 में खाड़ी युद्ध के दौरान इराक के स्कड मिसाइल हमलों से सबक लेते हुए इस सिस्टम को बनाया गया था। इस सिस्टम में शामिल मिसाइलों में सिंगल स्टेज रॉकेट इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह सिस्टम बैलिस्टिक मिसाइलों को उनकी उड़ान के शुरुआती दौर में ही गिराने में सक्षम है। यह सिस्टम हिट टू किल तकनीक पर काम करता है, मतलब यह मिसाइलों को रोकने और भटकाने की जगह उन्हें बर्बाद कर देता है।