भारतीय सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के ख़िलाफ़ दूसरे दिन शुक्रवार को भी देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी है.
हिंसक प्रदर्शनकारियों ने बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर को भी निशाना बनाया है. इसके अलावा बिहार बीजेपी प्रमुख और पश्चिम चंपारण से लोकसभा सांसद संजय जायसवाल के घर पर भी हमला किया है.
बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है और प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेनों के कोचों में आग लगा दी गई है. हिंसा की आशंका को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने फ़रीदाबाद और बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अग्निपथ के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के बीच कहा है कि यह युवाओं के लिए अच्छा अवसर है. जनरल पांडे ने कहा, ”अग्निपथ के तहत जल्द ही भर्तियां शुरू होंगी. मैं युवाओं से अपील करता हूँ कि वे इस अवसर को हाथ से न जाने दें.”
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने अग्निपथ को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री को नहीं पता है कि देश के लोग क्या चाहते हैं. राहुल ने कहा है कि पीएम केवल अपने मित्रों की सुनते हैं. वहीं प्रियंका गांधी ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है.