‘बायकॉट पठान’ के नारों के बीच PM मोदी ने किया सपोर्ट तो झूमा बॉलीवुड, कहा- ये सबके लिए सिग्नल है

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर विरोधों के बीच पीएम मोदी ने अपने पार्टी वर्कर्स को फिल्मों को लेकरअनावश्यक कॉमेंट से बचने की नसीहत दी है और अब फिल्म इंडस्ट्री में इसे लेकर खुशी की लहर है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी का यह बयान इंडस्ट्री का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए काफी है।

PM Modi warning to party workers to avoid unnecessary remarks on movies
‘पठान’ विवाद के बीच फिल्मों को मिला पीएम का सपोर्ट
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर बायकॉट की हवा खूब चली है। फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ और तभी से इस फिल्म के खिलाफ लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर आए। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को फिल्मों के खिलाफ किसी भी तरह के अनावश्यक कॉमेंट से बचने की नसीहत दी है और अब फिल्म इंडस्ट्री में पीएम के इस कदम की तारीफ हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री में प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर खुशी की लहर दौड़ उठी है।

‘पठान’ को लेकर तमाम नफरतों के बीच पीएम मोदी का बयान

पिछले काफी समय से बॉलिवुड फिल्मों के खिलाफ लोग सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर उतरे नजर आए हैं। कई बड़ी फिल्मों बायकॉट की वजह से बुरी तरह पिट गईं और अब ऐसे ही कुछ हालात Shah Rukh Khan की फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी बनते दिख रहे हैं। फिल्म Pathaan का देशभर में जमकर विरोध हो रहा है। लोगों ने इस फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण की बिकीनी को लेकर बड़ा बवाल कर दिया जिसे भगवा बिकीनी बताकर धर्मिक भावनाएं आहत होने की बातें कही गईं। इसकी शुरुआत बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा से हुई थी। उन्होंने साफ-साफ कहा था कि फिल्म से आपत्तिजन सीन को नहीं हटाया गया तो उनके राज्य में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। अब ‘पठान’ को लेकर तमाम नफरतों और नाराजगी के बीच PM Modi ने दो फिल्मों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है इंडस्ट्री की तरफ से उनकी तारीफ हो रही है।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा- इससे इंडस्ट्री का बढ़ेगा कॉन्फिडेंस

इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन के प्रेसिडेंट (IFTDA)और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सभी पॉलिटिकल पार्टीज़ को पीएम मोदी द्वारा दिए गए इस वॉर्निंग का वेलकम किया है। उनका कहना है कि पीएम मोदी की कही ये बातें इंडस्ट्री के कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगी। उन्होंने आगे कहा है कि पीएम ने अपने पार्टी मेंबर्स से पब्लिसिटी के लिए कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं पड़ने को कहा है और उनकी ये बात इंडस्ट्री के अन्य मेंबर्स के लिए एक संकेत है।

कहा- पीएम की ये बातें मीडियो और अन्य इंडस्ट्री के लिए भी संकेत

इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में पंडित ने कहा कि यदि पीएम मोदी अपने ही लोगों को चुप कराते हैं और फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ नॉनसेंस बातें करने को लेकर उनका मुंह बंद करवाते हैं तो यह इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन है। पंडित ने फिल्म के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं के बारे में यह भी कहा कि ये उनका एरिया है भी नहीं और वे लोग सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे साफ है कि देश के पीएम आपके साथ है, यह सिग्नल केवल पॉलिटिशियंस के लिए ही नहीं बल्कि मीडिया के लोगों और हमारी अपनी इंडस्ट्री के लोगों के लिए भी है।’

राम कदम और नरोत्तम मिश्रा कर रहे थे बायकॉट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह बयान शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर चल रहे बायकॉट के बीच आया है। इस बायकॉट में बीजेपी लीडर्स राम कदम और नरोत्तम मिश्रा जैसे कई लोगों ने दीपिका पादुकोण की ऑरेंज बिकीनी पर आपत्ति जताई। इस फिल्म को लेकर प्रोटेस्ट अब भी सोशल मीडिया पर चल रहा है।

मोदी बोले- गैर जरूरी कमेंट से जितना बचा जाए उतना ठीक है

कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने बीजेपी कैडर को संदेश देते हुए फिल्मों को लेकर गैर जरूरी कमेंट न देने की बात कही है। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन के मौके पर पीएम मोदी ने अपने इस संदेश में कहा है कि किसी को भी फिल्मों जैसे अर्थहीन मसले पर अपनी गैर जरूरी कमेंट करने की कोई जरूरत नहीं और इसे मामले से जितना बचा जाए उतना ठीक है।