गर्मी के मौसम में होने लगा ठंड का एहसास बाइट अमित रंजन तलवार, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सोलन

जिला सोलन में इस बार मौसम में करवट ले ली है एक और तो जहां मई के महीने में गर्मी होने लगती थी तो वहीं दूसरी और जिला सोलन में इस बार मई माह में भी ठंड का एहसास होने लगा है लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आ रही है। मई माह के पहले सप्ताह में ही गर्मी से सर्दी का एहसास होने लगा है।

तेज सरसराती हवाओं ने लोगों को नवंबर-दिसंबर माह जैसी सिहरन का एहसास करा दिया है वैसे तो मई महीने में काफी गर्मी रहती है लेकिन इस बार हर दो-चार दिन में मौसम बदल रहा है. मई माह के पहले  हफ्ते में भी ऐसा देखने को मिल रहा है।
जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग सोलन द्वारा लोगों को एहतियात बरतने की अपील की जा रही है गर्मी के मौसम में हो रही ठंड के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है जिसके चलते स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित रंजन ने लोगों से स्वेटर जैकेट पहनने की अपील भी की है और साथ ही पानी को उबालकर पीने की सलाह दी है।