Amit Shah: हेमंत भाई…नौकरी देने की हिम्मत नहीं तो कुर्सी खाली कर दो…, शाह ने सीएम सोरेन पर किया तीखा हमला

अमित शाह ने कहा, झारखंड में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा गया। शिक्षा के नाम पर बच्चों को ठगा गया। जनजातीय समुदाय को कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर धोखा दिया गया।

अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, राज्य के सीएम आदिवासी हैं, लेकिन यह सरकार आदिवासी विरोधी है। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है; आदिवासी जमीन  पर बिचौलियों और हड़पने वालों का समय आ गया है। शाह ने कहा,  राज्य में युवाओं और माताओं-बहनों को धोखा देने का काम किया जा रहा है। खाद्यान, रोजगार और शिक्षा के नाम पर उन्हें धोखा दिया जा रहा है।

नौकरियां देने की हिम्मत नहीं तो कुर्सी खाली करो 

अमित शाह ने कहा, झारखंड में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा गया। शिक्षा के नाम पर बच्चों को ठगा गया। जनजातीय समुदाय को कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर धोखा दिया गया। उन्होंने सोरेन सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर युवाओं को नौकरियां देने की हिम्मत नहीं है तो कुर्सी खाली कर दो… हम झारखंड में नौकरी देने का काम कर देंगे।

अब सब आपको जान गए हैं 

शाह ने कहा, झारखंड के घुसपैठियों से आदिवासियों की रक्षा करने की जिम्मेदारी हेमंत सोरेन सरकार की है कि नहीं? हेमंत भाई..अब सब आपको जान गए हैं, अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासियों की रक्षा और उनके भविष्य के साथ जो आप छेड़खानी कर रहें इसके लिए यहां के लोग आपको माफ नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा, जब रघुबर दास को पूर्ण बहुमत मिला, तब हमारी सरकार ने शिक्षा, सड़क और बिजली के लिए परियोजनाएं शुरू कीं। लेकिन फिर एक ऐसी सरकार आई जिसने झारखंड को बर्बाद कर दिया। क्या हेमंत सरकार अटल जी द्वारा बिहार से अलग राज्य के कल्याण के लिए काम कर रही है? लंबित मांग को पूरा कर रही है?