Amit Shah: बुलेटप्रूफ शील्ड हटवाई, प्रोटोकॉल तोड़कर शहीद के परिवार से मिले… TRF के ‘गिफ्ट’ को अमित शाह का करारा जवाब

बारामूला में अमित शाह ने भाषण शुरू करने से पहले सुरक्षाकर्मियों से कहकर माइक स्टैंड पर बुलेटप्रूफ शील्ड को हटवाया। इस इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बारामूला को कभी आतंकियों का गढ़ कहा जाता था।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली कई मायनों में खास रही। रैली में अमित शाह ने संबोधन शुरू करने से पहले बुलेटप्रूफ शील्ड हटवाया और फिर भाषण दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में जम्मू में डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के बाद आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की तरफ से एक कथित लेटर वायरल हुआ था जिसमें उसने इस घटना को गृह मंत्री के लिए छोटा सा गिफ्ट बताया था। पुलिस ने हालांकि लेटर की पुष्टि नहीं की थी लेकिन अमित शाह के इस ऐक्शन को आतंक पर करारा जवाब बताया जा रहा है।

बारामूला में अमित शाह ने भाषण शुरू करने से पहले सुरक्षाकर्मियों से कहकर माइक स्टैंड पर लगे बुलेटप्रूफ शील्ड को हटवाया। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बारामूला को कभी आतंकियों का गढ़ कहा जाता था। इससे पहले पिछले साल श्रीनगर में भी उन्होंने बिना बुलेटप्रूफ शील्ड के भाषण दिया था। अमित शाह के दौरे की खास बात यह रही कि इस बार श्रीनगर का लाल चौक भी पूरी तरह शांत रहा। कहीं विरोध प्रदर्शन दर्ज नहीं हुए और न ही कहीं दुकानें बंद कराई गईं।

प्रोटोकॉल तोड़कर मिले शहीद के परिवार से
यही नहीं अमित शाह ने बारामूला में ही प्रोटोकॉल तोड़ते हुए शहीद पुलिसकर्मी मुदासिर शेख के परिवार से मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ इसी साल 25 मई को क्रीरी के नजीभात क्रॉसिंग में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। एसपीओ मुदासिर उस टीम का हिस्सा थे जिसने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने जा रहे आतंकियों को पकड़ा था।

पहाड़ी रास्ते से होकर गए घर
अमित शाह ने शहीद के परिवार से मुलाकात के लिए अपना रूट बदल लिया। शाह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और एमओएस पीएमओ जितेंद्र सिंह के साथ श्रीनगर से 100 किमी दूर उरी में मुदासिर के आवास पर गए। गृहमंत्री पहाड़ी इलाकों से होते हुए शहीद के आवास पहुंचे और उस कब्रिस्तान का भी दौरा किया जहां एसपीओ के पार्थिव शरीर को दफनाया गया था।

आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त
अमित शाह ने बारामूला के रैनावरी इलाके स्थित छटी पातशाही गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका। अमित शाह ने बारामूला में मेगा रैली के दौरान इसके ‘टेररिस्ट हॉटस्पॉट’ से ‘टूरिस्ट हॉटस्पॉट’ का सफर का जिक्र कर आतंकवाद पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘अब घाटी के हालात सामान्य हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर भारत का स्वर्ग बन रहा है। मैं जनता से अपील करता हूं कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद की जड़ें उखाड़ फेंकें। मोदी सरकार आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगी।