कांगड़ा में बोले अमित शाह- गारंटी उनकी होती है, जिनका कोई रिकॉर्ड होता है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में कहा कि हम टोपी और ऊपला-निचले इलाके में हिमाचल को नहीं बांटते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में कहा कि हम टोपी और ऊपला-निचले इलाके में हिमाचल को नहीं बांटते हैं.

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रचार अभियान को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को पीएम मोदी की दो रैलियों के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह प्रचार अभियान के लिए पहुंचे हैं. कांगड़ा के नगरोटा बगवां में अमित शाह ने रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर प्रहार किए. रैली के बाद अमित शाह कांगड़ा के परागपुर में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए.

कांगड़ा के नगरोटा बगवां के ठारू से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में कहा कि हम टोपी और ऊपला-निचले इलाके में हिमाचल को नहीं बांटते हैं. हरी और लाल दोनों ही टोपियां हमारी हैं. कांग्रेस तो चुनावों में ही नज़र आती है और पांच साल दूरबीन से ढूंढनी पड़ती है. अमित शाह ने रैली में शामिल लोगों से कहा कि 2024 अपनी सभी टिकटें बुक करवा कर रखना. जनवरी 2024 में भव्य राम मंदिर खड़ा होगा और अंदर राम लला विराजमान होंगे.

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि जब वह यहां आ रहे थे तो रास्ते में कांग्रेस कैंडिडेट की रैली देखी. वहां पर 10 गारंटी के बारे में लिखा गया था. गारंटी उनकी होती है, जिनका कोई रिकॉर्ड होता है, कांग्रेस की गारंटियों पर कौन विश्वास करेगा.

परागपुर पहुंचे अमित शाह
नगरोटा में रैली के बाद अमित शाह परागपुर की नक्की खड्ड में जनसभा के लिए पहुंचे हैं. हेलिकॉप्टर के जरिये अमित शाह यहां पहुंचे और जसवां प्रागपुर के विधायक और कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के पक्ष में प्रचार प्रसार करने आए हैं.