Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन और अभिषेक, बाप-बेटे की जोड़ी के नाम है वर्ल्‍ड रिकॉर्ड जो तोड़े से नहीं टूटेगा!

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की WoW Wednesday सीरीज में जानिए अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का वो कारनामा, जिसके लिए दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

एक तरफ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं, जो अपने कई दशक लंबे करियर में हिट फिल्मों का रिकॉर्ड बना चुके हैं। दूसरी ओर उनके बेटे अभिषेक बच्चन, जिन्हें हमेशा ही उनकी फ्लॉप फिल्मों और एक्टिंग के लिए निशाना बनाया गया। भले ही करियर के शुरुआती दौर में अभिषेक बच्चन ने कुछ एवरेज और कई फ्लॉप फिल्में दीं, लेकिन ‘गुरू’ के बाद से अभिषेक बच्चन ने एक तरह से अपने करियर की दूसरी इनिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद से अभिषेक बच्चन ने कई हिट फिल्में दी हैं। इस साल रिलीज हुई ‘दसवीं’ में अभिषेक की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की। जो लोग आज तक अभिषेक बच्चन को उनकी एक्टिंग और फ्लॉप फिल्मों के लिए ट्रोल करते आए हैं। जो यह कहते आएं कि पिता को इतने बड़े एक्टर हैं और बेटा एकदम फ्लॉप, उनका मुंह तब बंद हो जाएगा जब उन्हें अभिषेक के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में पता चलेगा।

Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan की इस बाप-बेटे की जोड़ी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो बॉलीवुड तो क्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी किसी के नाम नहीं है। नवभारत टाइम्स ऑवलाइन की WoW Wednesday सीरीज में हम आपको अमिताभ और अभिषेक के इसी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि इस रिकॉर्ड के अलावा भी अमिताभ बच्चन और अभिषेक नाम अलग-अलग ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें गिनीज बुक में जगह मिली।

‘पा’ में 67 साल के अमिताभ बच्चन बने थे अभिषेक के बेटे

साल 2009 में आई फिल्म ‘पा’ याद है? आर. बाल्की की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने रियल लाइफ पिता अमिताभ बच्चन के पिता का रोल प्ले किया था। यानी इस बाप-बेटे की जोड़ी ने फिल्मी पर्दे पर उल्टा रोल प्ले किया। अमिताभ बच्चन, अभिषेक के बेटे बने और अभिषेक उनके पिता। ऐसा न तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहले कभी हुआ था और न ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में। इसी वजह से अमिताभ और अभिषेक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।

paa amitabh abhishek

पा फिल्म में अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन

बाप-बेटे के उल्टे रोल के लिए गिनीज बुक में दर्ज नाम
‘पा’ में 67 साल के अमिताभ बच्चन ने ऑरो नाम के एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाया था जो प्रोजेरिया नाम की बीमारी से पीड़ित है। ऑरो की जिंदगी में तब थोड़ी मुश्किल आती है जब एक नेता (अभिषेक बच्चन) उससे मिलने आता है और बाद में पता चलता है कि वही ऑरो का बाप है।

abhishek bachchan guinness

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट के साथ अभिषेक बच्चन, फोटो: social media

अभिषेक ने ‘रिफ्यूजी’ से किया डेब्यू, लगातार पिटीं कई फिल्में
अभिषेक बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। हालांकि इसमें अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ हुई थी। अभिषेक बच्चन ने इसके बाद कुछ और फिल्में साइन कीं, जो फ्लॉप रहीं। एक तरफ अभिषेक की फिल्में पिट रही थीं और दूसरी ओर उन्हें लगातार पिता अमिताभ बच्चन से कंपेयर किया जा रहा था। लेकिन इस दोहरे दबाव के बावजूद अभिषेक ने हिम्मत नहीं हारी।

amitabh bachchan in paa

पा फिल्म में अमिताभ बच्चन

‘युवा’ से सुधरे दिन, ट्रैक पर लौटे अभिषेक बच्चन
आखिरकार 2004 में आई फिल्म ‘युवा’ से अभिषेक बच्चन के थोड़े दिन सुधरे। इसके बाद ‘धूम’, ‘बंटी और बबली’, ‘सरकार’ और ‘गुरू’ जैसी फिल्मों ने अभिषेक बच्चन के करियर की चमका दिया। अभिषेक बच्चन के करियर में ऐसा भी पड़ाव आया था जब चार साल के अंदर उन्होंने लगातार करीब 16-17 फ्लॉप फिल्में दीं। लेकिन अभिषेक बच्चन ने खुद को टूटने नहीं दिया। अभिषेक बच्चन का करियर एक बार फिर ट्रैक पर है। ‘मनमर्जियां’, ‘लूडो’, ‘द बिग बुल’, ‘बॉब बिस्वास’ और ‘दसवीं’ जैसी फिल्मों में अभिषेक बच्चन ने हर किसी को चौंका दिया। अब वह SSS-7 में नजर आएंगे।

अभिषेक का यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नायाब

अभिषेक और अमिताभ बच्चन के नाम गिनीज बुक में एक-एक रिकॉर्ड और दर्ज है। अभिषेक ने यह रिकॉर्ड किसी फिल्म या गाने के लिए नहीं बनाया था। बल्कि उनके नाम यह रिकॉर्ड इसलिए बना क्योंकि ‘दिल्ली 6’ के प्रोमोशन के दौरान वह 12 घंटों में कई शहरों में पब्लिकली नजर आए। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेनियल ब्रोहल और जोर्गन वोगेल के पास था।

अमिताभ बच्चन के नाम भी एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमिताभ बच्चन का नाम कथित रूप से 19 मशहूर सिंगर्स के ‘हनुमान चालीसा’ गाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। इन सिंगर्स में कैलाश खेर, प्रसून जोशी, शान, शंकर महादेवन, सोनू निगम, सुखविंदर सिंह, सुरेश वाडकर और उदित नारायण जैसे सिंगर्स शामिल थे।