Amitabh Bachchan: महमूद ना होते तो शायद आज भी डांस नहीं कर पाते बिग बी, पढ़िए 50 साल पहले का किस्सा

अमिताभ बच्चन का हौसला महमूद ने बढ़ाया को झूम के नाचे. (फोटो साभार: Film poster/amitabhbachchan
/Instagram)

अमिताभ बच्चन का हौसला महमूद ने बढ़ाया को झूम के नाचे.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘डर के आगे जीत है’ का परफेरक्ट Example हैं, लेकिन कम लोग ही जानते होंगे 50 साल पहले ये सबक महमूद के नाम से फेमस कॉमेडी एक्टर-फिल्ममेकर ने महमूद अली ने सिखाया था. किसी भी शख्सियत को गढ़ने में उसके खुद के योगदान के साथ-साथ फैमिली, दोस्त और आस-पास के लोगों का भी होता है. कई शानदार फिल्में हिंदी सिनेमा को देकर अपना सिक्का जमाने वाले अमिताभ सदी के महानायक के कहे जाते हैं लेकिन 50 बरस पहले ऐसा नहीं था. आज बिग बी की हर अदा के लोग मुरीद हैं लेकिन उन्हें इस काबिल बनाने में एक बड़ा योगदान कॉमेडियन महमूद (Mehmood) का भी  है. आपको इसका एक मजेदार किस्सा बताते हैं.

महमूद एक ऐसे कलाकार थे जो मात्र अपनी मौजूदगी से ही दर्शकों को हंसा देते थे. वह जितने हंसोड़ थे उतने ही संजीदा इंसान भी थे. 50 साल पहले एक फिल्म आई थी ‘बॉम्बे टू गोवा’, इसमें अमिताभ के साथ महमूद, अरूणा ईरानी, शत्रुघ्न सिन्हा, ललिता पवार जैसी दिग्गज एक्ट्रेस थीं. 1972 में रिलीज हुई इस फिल्म  के एक्टर और को-प्रोड्यूसर भी महमूद थे. इस फिल्म को जब बनाया गया था तब ना तो डिजिटल बूम था ना ही तकनीकी तौर पर आज जैसी क्रांति हुई थी, इसलिए फिल्म के कुछ सीन परफेक्ट बनाने में काफी मशक्कत हुई थी और अमिताभ तो बुरी तरह घबराए हुए थे.

amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन एक महान कलाकार हैं.

‘बॉम्बे टू गोवा’ का किस्सा
इस फिल्म का एक गाना है ‘देखा ना हाय रे’,जिसकी शूटिंग के बारे में याद कर शर्तिया अमिताभ बच्चन को भी हंसी आ जाती होगी.  शूटिंग के दौरान एक मजेदार और अमिताभ की जिंदगी का बड़ा ही महत्वपूर्ण किस्सा है. ‘बॉम्बे टू गोवा’ के टाइटिल की तरह ही फिल्म की पूरी स्टारकास्ट बस में सवार होकर गोवा के लिए रवाना हुई. ‘देखा ना हाय रे’.  गाने की शूटिंग बस के अंदर शूट किया जा रहा था और अमिताभ डांस कर नहीं पा रहे थे. टीम मद्रास पहुंची और महमूद सेट पर पहुंचें तो बताया गया कि अमिताभ को फीवर आ गया है और वह अपने कमरे में आराम करने चले गए हैं. जब महमूद उनकी खैरियत लेने कमरे में गए तो देखा कि अमिताभ रो रहे थे. उन्होंने महमूद को देखते ही कहा मुझसे डांस नहीं होगा. मास्टर (कोरियोग्राफर) जो बता रहे हैं वह मुझसे नहीं होगा. मैं नहीं कर पाऊंगा भाईजान’.

डांस करने से घबरा रहे थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ की ये बात सुनकर महमूद ने सलाह दी कि ‘जो इंसान चल सकता है, वो डांस भी कर सकता है. आज रेस्ट करो और कल आओ, देखो इंशाअल्लाह सब फर्स्ट क्लास होगा’.  फिर अगले दिन गाने की शूटिंग से पहले महमूद ने कोरियोग्राफर से ‘कहा कि देखो पहला शॉट लेना, अगर शॉट खराब भी होगा न तो बस में जितने भी लोग है उनसे जोर जोर से तालियां बजवाना. फिर आगे बढ़ना, दूसरा शॉट लेना..रीटेक मत करवाना..क्योंकि एक्टर की खुराक होती है उसकी तारीफ’.

महमूद ने तरकीब से लिया काम
महमूद ने शूटिंग से पहले सबको समझा दिया, फिर अमिताभ जब मेकअप रूम से आए, तो कुरान शरीफ पढ़कर उनके ऊपर थोड़ा फूंक भी दिया. फिर बिग बी ने अपना शॉट दिया और बहुत गंदा शॉट दिया, गाने के बोल के साथ स्टेप मैच ही नहीं कर रहे थे लेकिन लोगों ने तालियां बजाई. अब गाना आगे बढ़ा और फिर तो अमिताभ जो मूड में आए तो क्या कमाल का डांस किया’.

अमिताभ ने कई फिल्मों में किया है बेहतरीन डांस
इस फिल्म के बारे में ये मजेदार किस्सा महमूद ने खुद  शेखर सुमन के शो ‘मूवर्स एंड शेकर्स’ शो पर बताया था. ये भी कहा कि अब देखिए वह डांस के मामले में पीछे नहीं रहते. इस तरह डांस को लेकर अमिताभ बच्चन के अंदर के डर को बाहर लाने वाले महमूद. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी, उसके बाद तो अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी और सिलसिला बदस्तूर आज भी जारी है.