दर्शकों को फिल्म ‘ऊंचाई (Uunchai)’ का इंतजार बड़ी बेसब्री के साथ है. वहीं, फिल्म ‘ऊंचाई’ में किरदार के रूप में सबसे पहले अमिताभ बच्चन का विचार आया, जिन्होंने एक बार में ही फिल्म के लिए हामी भर दी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को करने के लिए तुरंत हां क्यों किया. तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऊंचाई (Uunchai)’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और हार्डी संधू भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘ऊंचाई’ अगले महीने 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
बता दें, दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार बड़ी बेसब्री के साथ है. वहीं, फिल्म ‘ऊंचाई’ में किरदार के रूप में सबसे पहले अमिताभ बच्चन का विचार आया, जिन्होंने एक बार में ही फिल्म के लिए हामी भर दी.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को करने के लिए तुरंत हां क्यों किया. तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह. दरअसल, बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने उन्हें फिल्म करने के लिए कहा था.
अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘जब बच्चे बड़े होते हैं तो वे आपके माता-पिता बन जाते हैं. आप कह सकते हैं, मैंने यह फिल्म माता-पिता के मार्गदर्शन में की है.’
निर्देशक सूरज बड़जात्या आशा के बारे में एक फिल्म बनाना चाहते थे और एक ऐसी फिल्म जिसे वह अपने लिए बनाना चाहते थे और इस प्रकार ‘ऊंचाई’ का जन्म हुआ.
‘ऊंचाई’ 2022 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है, जिसमें एक प्रसिद्ध कलाकारों की टीम हैं, एक अनुभवी निर्देशक, एक प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस और एक ऐसी कहानी है जिसके दिल की धड़कन दोस्ती है.
‘ऊंचाई’ राजश्री की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है.