Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को ‘ऊंचाई’ के फ्लॉप होने का डर? दर्शकों से बोले- हाथ जोड़ते हैं, देखने जाइएगा

अमिताभ बच्चन इस बात से परेशान हैं कि अब लोग फिल्में देखने के लिए थिएटर्स में नहीं पहुंच रहे हैं। उनकी पिछली रिलीज ‘गुडबाय’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा था और अब ‘ऊंचाई’ रिलीज होने वाली है। अमिताभ ने दर्शकों से कहा- बड़ी मारामारी चल रही है। कोई जा ही नहीं रहा है थिएटर में। हाथ जोड़ते हैं हम आपके।

amitabh bachchan
अमिताभ बच्चन, फोटो: srbachchan.tumblr.com
अमिताभ बच्चन की गिनती बॉलीवुड के उन स्टार्स में होती है जो साल भर में 5-6 फिल्में करते हैं। इस साल भी अमिताभ बच्चन की 6 फिल्में रिलीज हुईं और अब सातवीं फिल्म ‘ऊंचाई’ रिलीज के लिए तैयार है। सूरज बड़जात्या की यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज हो रही है। लेकिन अमिताभ इस फिल्म को लेकर डरे हुए हैं। दरअसल इस साल जितनी भी हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं, उनका बहुत ही बुरा हाल रहा है। कुछेक फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो लगभग 2022 में रिलीज हुई हर फिल्म की कमाई फुस्स ही रही है। दर्शक भी फिल्मों को देखने के लिए थिएटर्स में नहीं पहुंच रहे हैं। अमिताभ बच्चन की पिछली रिलीज हुई फिल्म ‘गुडबाय’ बुरी तरह फ्लॉप रही। ऐसे में अमिताभ बच्चन को चिंता सता रही है कि अगर ‘ऊंचाई’ को देखने भी दर्शक नहीं पहुंचे और फिल्म नहीं चली तो क्या होगा? इसी डर के बीच बिग बी ने ‘ऊंचाई’ की रिलीज से पहले दर्शकों से फिल्म को देखने की गुजारिश की है।
Amitabh Bachchan ने यह गुजारिश Kaun Banega Crorepati 14 में की। हाल ही इस फिल्म की कास्ट- अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता प्रमोशन के लिए ‘केबीसी 14’ में पहुंचे थे। इसी दौरान अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के दर्शकों और देश की जनता से हाथ जोड़कर अपील की कि वो फिल्म देखने थिएटर्स में जरूर जाएं।

अमिताभ बोले- हाथ जोड़ते हैंआपके, टिकट लेकर जाइएगा
अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘थिएटर जाकर, टिकट खरीदकर पिक्चर देखने का जो मजा है वो कुछ और ही होता है। कृप्या करके जाइएगा थिएटर में हमारी तस्वीरें देखने। आजकल बड़ी मारामारी चल रही है। कोई जा ही नहीं रहा है थिएटर में। हाथ जोड़ते हैं हम आपके, टिकट लेकर जाइएगा।’



नीना गुप्ता बोलीं- टिकट के दाम भी 150 हो गए

Neena Gupta ने भी दर्शकों से फिल्म को थिएटर में जाकर देखने की अपील की और बताया कि टिकट के दाम अब 300-400 रुपये से घटाकर 150 रुपये कर दिए गए हैं। नीना गुप्ता जब यही बात अमिताभ बच्चन से दर्शकों को बताने के लिए कहती हैं तो सबकी हंसी छूट जाती है। नीना गुप्ता ने शो में यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन ने किस तरह बुखार में तपने के बावजूद ‘ऊंचाई’ का एक महत्वपूर्ण सीन शूट किया था और किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी। नीना गुप्ता ने कहा, ‘नौकरी सही रखने के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ता।’

‘ऊंचाई’ में परिणीति चोपड़ा भी, 11 नवंबर को रिलीज

‘ऊंचाई’ में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के अलावा डेनी डेंजोग्पा भी हैं। फिल्म चार दोस्तों की कहानी है। एक दोस्त का सपना माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने का होता है। लेकिन उसकी मौत हो जाती है। तब बाकी तीन उम्रदराज दोस्त अपने इस दोस्त की आखिरी इच्छा पूरा करने का प्रण लेते हैं। फिल्म में परिणीति चोपड़ा का भी अहम रोल है।