अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले गोपी सेठ और रिंकू सेठ ने अपने घर के बाहर अमिताभ बच्चन की एक आदमकद प्रतिमा लगावाई है।
साउथ के सितारों के नाम पर देश में कई मंदिर बने हैं। कई ऐसे गांव हैं, जहां साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की पूजा होती है। हालांकि, बॉलीवुड के लिए इस तरह का क्रेज शायद ही देखने को मिलता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि सात समंदर पार एक भारतीय-अमेरिकी परिवार ने कुछ ऐसा किया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। न्यूजर्सी के एडिसन सिटी में रहने वाले इस परिवार ने अपने घर में अमिताभ बच्चन की एक आमदकद प्रतिमा लगाई है। यही नहीं, इस परिवार का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। और तो और अमिताभ बच्चन की प्रतिमा की कीमत भी लोगों को हैरान कर रही है।
एडिसन सिटी में रहने वाले रिंकू सेठ और गोपी सेठ ने शनिवार को प्रतिमा लगाने के साथ ही एक जश्न का आयोजन किया था, जिसमें उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ 600 भारतीय लोगों ने शिरकत की। इस दौरान शीशे के बॉक्स में रखे Amitabh Bachchan Statue का अनावरण किया गया। साथ ही जमकर पटाखे भी चलाए गए। अमिताभ बच्चन की जो मूर्ति लगाई गई है, उसमें वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं।