बड़ा हो या फिर छोटा. लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाना अपराध है. इसके लिए हर देश में कड़े नियम हैं. बावजूद इसके दुनिया में नियमों की अनदेखी करने वालों की कमी नहीं है. ताजा उदाहरण पाकिस्तान से सामने आया है. यहां एक आठ साल का बच्चा सड़क पर टोयोटा फॉर्च्यूनर चलाते हुए कैमरे में कैद हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है और तेजी से वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छह मिनट की वीडियो क्लिप में दिखाई पड़ रहे बच्चे का नाम अयान है. वो अपनी 10 वर्षीय बहन के साथ गाड़ी के सामने खड़ा साफ दिखाई देता है. अयान की बहन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह 10 साल की उम्र में ठीक से गाड़ी नहीं चला सकती है. लेकिन उसका छोटा भाई अच्छी तरह से गाड़ी चला सकता है. इसके बाद अयान एसयूवी गाड़ी का दरवाजा खोलता है और सड़क पर कार चलाने लगता है.
वीडियो में अयान को अपनी छोटी ऊंचाई के कारण सीट के एक किनारे पर बैठे देखा जा सकता है, ताकि वह अपने पैरों को असानी से ब्रेक पैडल तक पहुंचा सके. ध्यान देने वाली बात है कि गाड़ी चलाते वक्त अयान ने सीट बेल्ट तक नहीं पहन रखी है. वो सुरक्षा के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखा जा सकता है. भले ही वो कार चलाते समय आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई देता है लेकिन इससे इस सच पर पर्दा नहीं डाला जा सकता कि उसने नियमों की अनदेखी की.
अयान और अरीबा शो नाम के एक यूट्यूब चैनल ने 1 अप्रैल को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे 8 साल का बच्चा टोयोटा फॉर्च्यूनर चला सकता है. जिसने भी अयान को गाड़ी चलाते देखा वो हैरान रह गया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. अगर आपको यह वीडियो पसंद आए तो कृपया हमारे चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें”.