इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ मुंबई आए थे आनंद, ‘रक्षा बंधन’ के निर्देशक का है पाकिस्तान से खास कनेक्शन

 इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ मुंबई आए थे आनंद, ‘रक्षा बंधन’ के निर्देशक का है पाकिस्तान से खास कनेक्शन

आनंद एल राय

भारतीय सिनेमा में कई निर्देशक हैं, लेकिन चर्चा में कुछ ही रहते हैं, जिसमें आनंद एल राय का नाम भी शामिल है। आनंद इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशकों की गिनती में आते हैं, जिन्होंने सिनेमा को ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। आज आनंद एल राय अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं और अब उनकी एक और फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम ‘रक्षाबंधन’ है। आज हम आपको आनंद एल राय की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं, जिसमें उनके पाकिस्तान कनेक्शन के अलावा ये भी बताएंगे कि उन्होंने सिनेमा जगत में कैसे कदम रखा।
आनंद एल राय

आनंद का पाकिस्तान कनेक्शन
28 जून 1971 को आनंद एल राय का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन दिल्ली में ही बिताया। लेकिन उनके पिता भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद देहरादून आए थे। बाद में आनंद एल राय के पिता दिल्ली शिफ्ट हो गए, जिसके बाद उन्होंने यहीं रहकर अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाया। आनंद एल राय की स्कूलिंग दिल्ली से हुई। लेकिन उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई मुंबई से की।
विज्ञापन
आनंद एल राय, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर

इंजीनियर हैं आनंद एल राय 
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़कर फिल्मी दुनिया को अपनाया है। आनंद भी इसी कैटेगरी में आते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बतौर इंजीनियर एक कंपनी में नौकरी भी की। उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन फिर भी उन्हें कुछ कमी महसूस होती थी और अपनी जिंदगी की इसी कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने मुंंबई का रुख किया।
तनु वेड्स मनु  के निर्देशक आनंद एल राय

भाई के साथ रहकर शुरू किया काम
जब आनंद एल राय को इंजीनियर की नौकरी कुछ खास नहीं लगी। तब उन्होंने मुंबई में सिनेमा की दुनिया की ओर अपने कदम बढ़ा दिए। उनके भाई रवि राय उस समय टीवी शोज डायरेक्ट करते थे। ऐसे में आनंद ने अपने भाई के साथ जुड़ते हुए बतौर असिस्टेंट काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने खुद शोज भी डायरेक्ट किए और फिर उन्होंने बॉलीवुड में मौका मिला। उनकी डेब्यू फिल्म ‘स्टैंजर ऑन ए ट्रेन’ थी, जिसमें जिम्मी शेरगिल नजर आए थे। 
आनंद एल राय और शाहरुख खान

तनु वेड्स मनु ने बदली किस्मत
आनंद एल राय के करियर का टर्निंग पॉइंट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ बनी, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से उनके अलावा कंगना रणौत के करियर को काफी फायदा हुआ। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘रांझणा’ का निर्देशन किया, जिसमें सोनम कपूर और धनुष की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। साल 2015 में आनंद एल राय के निर्देशन में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ रिलीज हुई जो सुपरहिट साबित हुई। आनंद एल राय ने ही साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ का निर्देशन किया था, जिसमें शाहरुख खान दिखे थे।