नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अब एक बार फिर अपने एक ट्वीट से चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो जिसमें दोनों तरफ पेड़ों से घिरी एक सड़क है. छोटी क्लिप में दोनों तरफ पेड़ों से घिरी एक सड़क का खूबसूरत नजारा दिखाया गया है.दूर से देखने पर सड़क एक सुरंग की तरह लग रही थी.
खास बात यह है कि महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से देश में भी इसी तरह की पेड़ों वाली टनल बनाने का अनुरोध किया है. महिंद्रा ने सड़क को एक नाम भी दिया, जिसे उन्होंने ‘ट्रनेल’ कहा है. ट्रनेल शब्द पेड़ के अंग्रेजी नाम ट्री और सुरंग के अंग्रेजी नाम टनल शब्द का से मिलकर बना है.
जानें आनंद महिंद्रा ने केंद्रीय मंत्री से क्या अनुरोध किया?
आनंद महिंद्रा ने लिखा कि उन्हें सुरंगें पसंद हैं, लेकिन वह इस तरह के ट्रनेल से गुजरना चाहते हैं. उन्होंने लिखा, “मुझे सुरंगें पसंद हैं, लेकिन सच कहूं, तो मैं इस तरह के ‘ट्रनेल’ से गुजरना पसंद करूंगा.” उन्होंने नितिन गडकरी को टैग करते हुए लिखा कि क्या हम आपके द्वारा बनाई जा रही नई ग्रामीण सड़कों वे इस तरह के पेड़ लगाएं.
वीडियो को देख चुके 22 लाख से ज्यादा लोग
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो को करीब 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ट्विटर यूजर्स इस वीडियो को लेकर अपने अपने अंदाज पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने यह भी सुझाव दिया कि भारत में ऐसी सड़क अगर आप कोल्हापुर को कोंकण से जोड़ने वाले राधानगरी वन क्षेत्र में जाते हैं, तो ऐसा ही लगता है. एक अन्य यूजर ने लिखा कश्मीर में कुछ जगहों पर दोनों तरफ देवधर के पेड़ों से ढकी सड़कें हैं. इससे सड़कों का तापमान भी कम होगा. दोनों तरफ बड़े पेड़ और बीच में छोटे पेड़ों के कई फायदे होंगे.