कंपनी इस साल मात्र 25 हजार लोगों को नई स्कॉर्पियो-एन डिलीवर कर पाएगी.
मुंबई. सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट की वजह से चर्चा में रहने वाले आनन्द महिंद्रा आज फिर खबरों में हैं. आज भी उनका किया गया एक ट्वीट वायरल है. दरअसल मामला ये है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की नई गाड़ी ScorpioN की लंबी वेटिंग चल रही है. कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इस नई एसयूवी ऑल न्यू स्कॉर्पियो-एन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज उनको इस एसयूवी की डिलीवरी मिल गई. यानी फाइनली उनके घर ये नई गाड़ी आ गई. ScorpioN की डिलीवरी मिलने के बाद महिंद्रा ने गाड़ी के साथ फोटो डालते हुए ट्वीट किया कि आज मेरे लिए बड़ा दिन है.
आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा कि मुझे मेरी स्कॉर्पियो एन मिल गई है… इसके लिए कोई अच्छा सा नाम चाहिए.. आपकी रिकमेंडेशन का स्वागत है! इसके बाद क्या था… महिंद्रा के इस ट्वीट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग नए-नए नाम उनको सुझा रहे हैं. कोई निष्क नाम सुझा रहा तो कोई योगेंद्र.
26 सितंबर से स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी शुरू
दरअसल महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को लेकर ग्राहकों के बीच काफी उत्साह है. इसका अंदाजा आप इस बात लगा सकते हैं कि बीते दिनों आधे घंटे में ही इसकी एक लाख यूनिट बुक हो गई थी. हालांकि कंपनी इस साल मात्र 25 हजार लोगों को नई स्कॉर्पियो-एन डिलीवर कर पाएगी. वहीं, इस एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर 2 साल तक हो गया है. बीते 26 सितंबर से नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी शुरू हो गई है.
तरह-तरह के नाम का सुझाव
Twitter पर आनंद महिंद्रा की नई कार Scorpio N के लिए यूजर खूब नए-नए नाम सुझा रहे हैं. एसके अहिरवार नामक यूजर ने इस कार का नाम निष्क सुझाया है. उसने लिखा कि इसका नाम प्राचीन काल में उपयोग में लाए जाने वाले सोने के सिक्के निष्क के नाम पर रखा जाना चाहिए. एक यूजर ने इसका नाम हेड्स रखने की सलाह दी. हेड्स स्कॉर्पियो का ग्रीक गॉड है. एक ने तो इसका नाम धन्नो रखने की सलाह दी है.