मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के मंगेतर अनंत अंबानी (Anant Ambani) के पास रॉल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom), बीएमडब्ल्यू आई8 (BMW i8), मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी (Mercedes Benz G63 AMG), लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग (Land Rover Range Rover Vogue) समेत कई अन्य कारें हैं।

Anant Ambani Car Collection: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की बीती रात 19 जनवरी को मुंबई स्थित उनके घर एंटीलिया में सैकड़ों सिलेब्रिटीज की मौजूदगी में राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई हुई। अंबानी फैमिली ने इसे उत्सव की तरह मनाया। अनंत-राधिका की इंगेजमेंट (Anant Radhika Engagement) की तस्वीरें और वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत रहे हैं। मुकेश और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे लाडले अनंत अरबों-खरबों की विरासत के हिस्सेदार तो हैं ही, साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी कारों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। अनंत अंबानी के पास रॉल्स रॉयस से लेकर बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज समेत अन्य कई कंपनियों की महंगी कारें हैं। आज हम आपको उनके लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Anant Ambani Rolls Royce Phantom

अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सर्वेसर्वा मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं और अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ ही सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। अनंत की फेवरेट कारों में सुपर लग्जरी कार रॉल्स रॉयस फैंटम भी है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Anant Ambani BMW i8

19 जनवरी 2023 को राधिका मर्चेंट के साथ सगाई करने वाले अनंत अंबानी के पास बीएमडब्ल्यू कंपनी की सुपरकार मानी जाने वाली बीएमडब्ल्यू आई8 भी है, जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Anant Ambani Mercedes Benz G63 AMG

अनंत अंबानी जिन-जिन कारों में चलते हैं, उनमें मर्सिडीज की पावरफुल एसयूवी मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी भी है, जिसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जाती है।
Anant Ambani Land Rover Range Rover Vogue

अनंत अंबानी को लैंड रोवर की पावरफुल एसयूवी रेंज रोवर वॉग भी है, जो कि इंडिया में पैसे वालों फेवरेट मानी जाती है। लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग की कीमत 2.3 करोड़ रुपये है।
Anant Ambani Mercedes-Benz S-Class

अनंत अंबानी के पास लग्जरी सेडान मर्सिडीज बेंज एस-क्लास भी है, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है। अंबानी फैमिली में मर्सिडीज बेंच की कई धांसू कारें हैं।