Anant Ambani Engagement: धीरूभाई जिंदा होते तो…अनंत की सगाई में जब पति को याद कर आंसुओं में भीग गईं कोकिलाबेन

Radhika Merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के मौके पर जहां पूरा अंबानी परिवार एंटीलिया में इकट्ठा दिखाई पड़ा। वहीं खुशी के मौके पर कुछ भावुक पल भी देखने को मिले। जहां धीरुभाई को याद करते हुए कोकिलाबेन काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि अनंत मोठा पापा (धीरूभाई) जहां भी हैं, वो वहीं से तुम्हें आशीर्वाद दे रहे होंगे।

Anant Ambani and Radhika Merchant
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई

मुंबई: देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी की बीते गुरुवार को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सगाई हुई है। पूरे रीति रिवाज और विधि विधान के साथ सगाई की रस्म पूरी की गयी और जोड़े ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। किसी परिवार के लिए सगाई, शादी-ब्यास का कार्यक्रम बेहद खास और खुशियों भरा होता है। इस मौके पर परिवार और रिश्तेदार सब इकट्ठा होते हैं। मां-बाप, बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी जोड़े द्वारा लिया जाता है। ऐसा ही नजारा अंबानी परिवार (Mukesh Ambani Family) में भी देखने को मिला। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को सगाई के मौके पर आशीर्वाद देते हुए मुकेश अंबानी की और मां कोकिलाबेन भावुक हो गई। नम आंखों से उन्होंने कहा कि अनंत (Anant Ambani) मेरा आशीर्वाद तो तुम्हारे साथ है ही लेकिन आज मोठा पापा (धीरूभाई) भी यहां होते तो कितने खुश होते। वह जहां भी हैं वहां से तुमको आशीर्वाद दे रहे होंगे। इसके बाद कोकिलाबेन (Kokilaben Ambani) ने कहा कि मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मेरे पास ईशा है, मेरे पास श्लोका है और मेरे पास राधिका है। मैं सच के काफी लकी हूं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के मौके पर मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया में भगवान गणेश की पूजा अर्चना भी पूरे परिवार के साथ की गई। देश के सबसे बड़े उद्योगपति घराने के चिराग की सगाई के मौके पर सभी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

सगाई में पारंपरिक रीति रिवाज
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में पारंपरिक रीती रिवाज का भी पूरा ध्यान रखा गया। गुरुवार को अम्बानी परिवार के आवास एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि के बाद दोनों के बीच रिंग का आदान-प्रदान हुआ। अंबानी परिवार के बीच में सालों से एक पुरानी परंपरा गोल धना और चुनरी विधि कई पुश्तों से चली आ रही है। गोलधना का शाब्दिक अर्थ गुड़ और धनिया के बीज होता है। जिसे सगाई समारोह में इस्तेमाल किया जाता है। इसे दूल्हे के घर पर दोस्तों और परिवार के लोगों को दिया जाता है। सगाई के साथ- साथ सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के पालतू कुत्ते की भी काफी चर्चा हुई।