Radhika Merchant: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के मौके पर जहां पूरा अंबानी परिवार एंटीलिया में इकट्ठा दिखाई पड़ा। वहीं खुशी के मौके पर कुछ भावुक पल भी देखने को मिले। जहां धीरुभाई को याद करते हुए कोकिलाबेन काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि अनंत मोठा पापा (धीरूभाई) जहां भी हैं, वो वहीं से तुम्हें आशीर्वाद दे रहे होंगे।
