एंड्रॉयड पर आए दिन फर्जी ऐप्स या वायरस वाली ऐप्स को लेकर कई रिपोर्ट सामने आती हैं, और अब इसी बीच एक और ऐसा मामला सामने आ गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसी ऐप्स स्पॉट की गई हैं, जिसे एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए खतरा बताया गया है. परेशान होने वाली बात ये है कि गूगल प्ले स्टोर पर जिनमें वायरस वाली ऐप्स को पाया गया है, उन्हें करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है. रिपोर्ट के मुताबिक मैलवेयर ऐप्स को 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है.
गूगल प्ले स्टोर पर कुल 36 ऐप्स को स्पॉट किया गया है, जो एंड्रॉयड फोन की सिक्योरिटी के लिए खतरा हैं. ब्लीपिंग कम्यूटर की रिपोर्ट के मुताबिक ये खतरनाक ऐप्स यूज़र्स को फोन में नए फीचर्स ऐड करने का झांसा देकर ऐड्स दिखाने लगती हैं, और प्रीमियम सर्विस को सब्सक्राइब कर देती हैं.
(ये भी पढ़ें- Airtel का शानदार प्लान! एक बार रिचार्ज करके पूरे साल करें फ्री कॉलिंग, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा)
इतना ही नहीं ये भी मालूम हुआ है कि ये ऐप्स सोशल मीडिया से यूज़र्स की जानकारी का एक्सेस ले रही थीं.
Photo Editor: Beauty Filter
Photo Editor: Retouch & Cutout
Photo Editor: Art Filters
Photo Editor – Design Maker
Photo Editor & Background Eraser
Photo & Exif Editor
Photo Editor – Filters Effects
Photo Filters & Effects
Photo Editor: Blur Image
Photo Editor: Cut Paste
Emoji Keyboard: Stickers & GIF
Neon Theme Keyboard
Cache Cleaner
FastCleaner: Cache Cleaner
Funny Wallpapers – Live Screen
Notes – reminders and lists
Call Skins – Caller Themes
Funny Caller
CallMe Phone Themes
InCall: Contact Background
MyCall – Call Personalization
Caller Theme
Funny Wallpapers – Live Screen
4K Wallpapers Auto Changer
NewScrean: 4D Wallpapers
Stock Wallpapers & Backgrounds.
इनमें से कई ऐप्स फोटो एडिटिंग टूल का हिस्सा है, जिसमें जोकर मैलवेयर पाया गया है. इन ऐप्स को एक बार इंस्टॉल करने पर ये यूज़र के कई तरह की परमीशन मांगता है, और फिर ये बैकग्राउंड में काम करती रहती हैं. इस बात की जानकारी Dr. Web Antivirus टीम द्वारा मिली है.
बता दें कि गूगल ने इसे प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है, लेकिन जिन फोन में ये पहले से है उनके लिए ये खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में आप अपने फोन से इसे मैनुअली डिलीट कर सकते हैं.