जोधपुर में डॉगी को कार से बांधकर दौड़ता डॉक्टर.
जोधपुर. डॉक्टर्स (Doctors) को धरती का भगवान कहा जाता है. अगर वही क्रूर व्यवहार करने लगे तो उसे क्या कहियेगा. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के जोधपुर शहर में सामने आया है. यहां एक डॉक्टर ने डॉगी के प्रति जो क्रूरता (Animal Cruelty) दिखाई उससे लोगों का गुस्सा भड़क गया. इस डॉक्टर ने डॉगी को रस्सी से अपनी कार से बांधकर जोधपुर की सड़कों पर दौड़ाया. अब इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस वीडियो और फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल रविवार को सुबह जोधपुर के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर रजनीश गालवा ने डॉगी के गले में रस्सी बांधकर उसे कार से बांध दिया. बाद में कार को लेकर चल पड़े. स्पीड में दौड़ती कार के साथ डॉगी अपनी जान बचाने के लिए बेहताशा भागता रहा. दौड़ने के दौरान डॉगी कई बार गिरा और घायल होकर लहूलुहान हो गया. कुछ युवकों ने जब यह देखा तो उन्होंने कार के आगे बाइक लगाकर रोका और डॉग को मुक्त कराया. डॉक्टर का कहना था कि यह डॉगी उसके घर के बार भौंकता है. वे उसे निगम के बाड़े में छोड़ने जा रहे हैं. डॉक्टर का डॉगी को ले जाने का तरीका इतना दरिंदगी भरा था कि उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
विज्ञापन