Campaign to provide shelter to the destitute cow dynasty by 05 December

सोलन में गाँव वासियों को पचास प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा पशुचारा : भारत भूषण गुप्ता

सोलन में किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए जहाँ एक और कृषि विभाग किसानों को अनुदान पर बीज और कृषि औजार उपलब्ध करवा रहा है वहीँ दूसरी ओर अब पशु पालन विभाग भी इस उदेश्य को पूरा करने के लिए कई योजनाएं ले कर गानवासियों के बीच जा रहा है | जिसमे उनके पशुओं की सुरक्षा के लिए उनकी टैगिंग की जा रही है उनके स्वास्थ्य के लिए पशु चिकित्स्क गाँव गाँव भ्रमण कर रहे है | वहीँ अब पशुओं को चारा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है | किसानों की दशा सुधारने के लिए यह योजनाएं चलाई जा रही है ताकि प्रदेश में किसान खुशहाल हो सके इसकी अलावा भी बहुत सी योजनाएं है जो पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही है जिसका सोलन के किसान बेहद लाभ उठा रहे है | 

अधिक जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक  भारत भूषण गुप्ता ने  बताया कि सोलन के किसानों की आय को दोगुनी करने के उदेश्य से एक विशेष योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है | जिसमे  गाँव वासियों को पशु चारा दिया जा रहा है | जो गर्भवती पशुओं को अनुदान पर दिया जाएगा ताकि पशु स्वास्थ्य पशु को जन्म दे सके और उनमे दूध उत्पादन की क्षमता भी अधिक हो | इस लिए प्रदेश सरकार द्वारा 50 प्रतिशित अनुदान पर यह चारा गांववासियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है |