हरियाणा में पाबंदी से हिमाचल नहीं पहुंच रहा पशुचारा

प्रदेशकिसान सभा विकास खंड नाहन कमेटी के सम्मेलन में अन्नदाताओं की समस्याओं पर हुई चर्चाहिमाचल किसान सभा विकास खंड नाहन कमेटी खंड स्तरीय सम्मेलन नाहन के विक्रम कैंसल में आयोजित हुआ। किसान सम्मेलन में विभिन्न पंचायतों से दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लेकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार की। इस दौरान कई किसानों की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। हिमाचल किसान सभा विकास खंड नाहन कमेटी महासचिव बलदेव सिंह, राजेंद्र ठाकुर इत्यादि ने बताया कि नाहन क्षेत्र में किसानों को खेती की पैदावार के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। वहीं पैदावार को भी उचित बाजार नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण किसान काफी परेशान हैं। किसान सभा नाहन कमेटी पदाधिकारियों का कहना है कि नाहन क्षेत्र के ऊपरी निचले क्षेत्रों में लगातार बंदरों व जंगली जानवरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है, जिससे नाहन क्षेत्र के ग्रामीण किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। वहीं सभा का कहना है कि वर्तमान में ज्वलंत मुद्दों के तहत हालात यह हैं कि हिमाचल के किसानों को पशुचारे के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पाबंदी लगाई हुई है।

जिसके चलते जिला सिरमौर के किसानों का पशुचारे के लिए प्रबंध करने की समस्या खड़ी हो गई है। बिना चारे के किसानों के पशुओं को काफी परेशानी हो रही है, जिससे उनकी आर्थिकी को भी नुकसान हो रहा है। किसान सभा के पदाधिकारियों ने कहा है कि हरियाणा राज्य से आने वाले पशुचारे पर लगी पाबंदी को लेकर प्रदेश सरकार भी खामोश है। इस दौरान आगामी वर्षों के लिए किसान कमेटी नाहन विकास खंड की 15 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। इसमें जगदीश पुंडीर को प्रधान, बलदेव सिंह महासचिव, कोषाध्यक्ष राम सिंह वालिया, उपप्रधान रमेश चंद व राम सिंह बेंदली, सह-सचिव मोहन चौधरी व राजेंद्र शर्मा के अलावा फूल चंद, देवराज, इंद्र सिंह कंवर, ओम प्रकाश संग कई सभा के सदस्यों को शामिल किया गया।…(एचडीएम)