जिला में लंपी वायरस के प्रति अबतक 82 पंचायतों में लोगों को जागरूक कर चुका है पशुपालन विभाग,18,600 पशुओं का भी किया जा चुका है टीकाकरण

जिला में लंपी वायरस के प्रति अबतक 82 पंचायतों में लोगों को जागरूक कर चुका है पशुपालन विभाग,18,600 पशुओं का भी किया जा चुका है टीकाकरण

हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जिला शुरू में भी लंपी वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन बीते 2 सप्ताह से लंपी वायरस के मामलों में जिला सोलन में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं लोगों को भी लंपी वायरस के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है,अभी तक पशुपालन विभाग सोलन द्वारा जिला की 240 पंचायतों में से 82 पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें कैसे पशुओं का बचाव लंपी वायरस से किया जा सकता है इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ.बी.बी. गुप्ता ने बताया कि पशुपालन विभाग लगातार लंपी वायरस की रोकथाम के लिए जिला में कार्य कर रहा है ऐसे में लोगों को जागरुक करने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है जिला की 82 पंचायतों में अभी तक लोगों को वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया जा चुका है,इसमें प्रधान,पंचायत प्रतिनिधि और लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि जागरूकता से पशुओं से का बचाव किया जा सके।

उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ जिला में पशुओं के वैक्सीनेशन का कार्य भी जोरों शोरों पर चला हुआ है अभी तक जिला में 18,600 पशुओ का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार को विभाग द्वारा बढ़ाया जाएगा वहीं जिन गांव में लंपी वायरस से पशु रिकवर हो रहे हैं उन गांव में भी अब वैक्सीनेशन की जाएगी ताकि पशु लंपी बारिश की चपेट में न आए।