पशुपालन विभाग सोलन द्वारा कल से भारत सरकार के निर्देशानुसार नेशनल एनिमल डिसीज कंट्रोल मुहिम के तहत फुट एंड माउथ डिजीज को लेकर 6 जून तक टीकाकरण अभियान चलाया जाना है जिसमें जिला के सभी पशुओं का वैक्सीनेशन विभाग द्वारा किया जाएगा। बुधवार को पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ भारत भूषण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 सालों से नेशनल एनिमल डिजिज कंट्रोल मुहिम के तहत फुट एंड माउथ डिजीज के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में हिमाचल में कल यानी 20 अप्रैल से 6 जून तक अभियान चलाया जाएगा वहीं जिला सोलन में भी जितने पशु है उन सभी का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वेक्सिनेशन डाटा ऑनलाइन अपलोड की जाएगा और इस डाटा को जिला स्तर पर प्रदेश स्तर पर और केंद्र स्तर पर देखा जा सकता है,उन्होंने बताया कि जिला को करीब 1,42,500 वैक्सीनेशन पहुंची है जिसे अभियान के तहत जिला के सभी पशुओं को लगाया जाना है।