‘बिग बॉस 16’ के कल रात का एपिसोड अब तक लोगों के दिमाग में बसा हुआ है क्योंकि उन्हें अपने फेवरेट अंकित गुप्ता का एक अलग ही रूप देखने को मिला। अंकित को लेकर फैंस का गु्स्सा बिग बॉस पर फट गया है क्योंकि कैप्टेंसी टास्क में उनके साथ सरासर नाइंसाफी हुई है।
‘बिग बॉस 16’ को कई कारणों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, एक बात जो कल के एपिसोड के बाद से आग के गोले की तरह दहल रही है वो ये है कि शो में अंकित गुप्ता के साथ हुई नाइंसाफी पर लोगों का गुस्सा फट रहा है। ये कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि अंकित इस बार बिग बॉस 16 के सबसे तेजतर्रार कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। वो शायद ऐसे पहले कंटेस्टेंट होंगे, जिनकी सादगी का देश दिवाना है। सबके बीच में उनका एक अलग ही क्रेज है। अंकित घर में बहुत कम बोलते हैं लेकिन जब बोलते हैं तो छा जाते हैं।
बिग बॉस की अंकित के साथ ‘नाइंसाफी’
शो के हालिया एपिसोड में देखा गया कि बिग बॉस (Bigg Boss 16) ने एक टास्क दिया, जो पूरी तरफ से एकतरफा था और इसमें निमृत, शिव, साजिद और अब्दू को पूरा सपोर्ट किया गया। अंकित (Ankit Gupta) ने टास्क के बाद इस बात को झट से पकड़ लिया कि ये टास्क एकतरफा था और बिग बॉस ने दूसरी टीम को जान-बूझकर सपोर्ट किया है। ठीक ऐसे ही हैं बिग बॉस के फैंस। उन्हें भी झट से ये पता चल जाता है कि कब क्या हो रहा है। लोगों को भी बाहर ये पता चल गया कि ये टास्क एकतरफा था और फिर क्या वो अंकित को इसमें सपोर्ट करने लगे।
अंकित को निशाना बनाना बंद करो…
खैर, फैंस ने अब दूसरी बातों के साथ-साथ ‘अंकित को निशाना बनाना बंद करो’ ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। इस बीच, साजिद खान एंड कंपनी के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रियंका की भी तारीफ हो रही है। कल रात के एपिसोड के बाद, बिग बॉस के लगातार हस्तक्षेप के साथ-साथ अंकित को कम मुखर होने के लिए ताना मारने के कारण, अन्य बातों के अलावा, फैंस उनके समर्थन में आ गए हैं। कई लोगों को लगता है कि उन्हें लगातार टिप्पणियों के साथ निशाना बनाया जा रहा है। और ये बात भी बिल्कुल सही है क्योंकि कल का एपिसोड देखने के बाद कम से कम लोगों को ये तो समझ आया कि अंकित के साथ लगातार नाइंसाफी हो रही है।