अंकिता भंडारी हत्याकांडः पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में परोसे जाते थे हिरण के मांस, सींग से बनाते थे भस्म, सनसनीखेज खुलासा

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक नया मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रिसॉर्ट में जंगली जानवरों का मांस मेहमानों को परोसा जाता था। हिरण के सींगों से भस्म बनाई जाती थी।

​रिसॉर्ट में पकता था हिरण का मांस
रिसॉर्ट में पकता था हिरण का मांस

ऋषिकेशः उत्तराखंड में रिसॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के दौरान एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि रिसॉर्ट में हिरण और अन्य जंगली जानवरों के मांस भी मेहमानों को परोसे जाते थे। रिसॉर्ट में एक पिंजड़ा मिलने की बात सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि इसमें जंगल के जानवरों को रखा जाता था। मामला सामने आने के बाद वन विभाग भी जांच में जुट गया है।

बता दें कि रिसॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की नहर में फेंककर हत्या कर दी गई थी। मामले में बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा रिसॉर्ट पर भी बुलडोजर चला दिया गया था। आरोप है कि रिसॉर्ट में कई तरह के गैरकानूनी काम होते थे। अंकिता के चैट से वीआईपी गेस्ट के लिए ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ के खुलासे के बाद अब एक और नई जानकारी सामने आने से हड़कंप मचा है।

रिसॉर्ट की जांच में पुलिस को अंदर एक पिंजड़ा मिला है। कहा जा रहा है कि इस पिंजड़े का इस्तेमाल जंगली जानवरों को कैद रखने के लिए किया जाता था। रिसॉर्ट में आने वाले मेहमानों को हिरण और अन्य जानवरों का मांस परोसा जाता था। इसके अलावा जानवरों की सींग से भस्म बनाया जाता था। इसे लेकर उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के अलावा वन विभाग भी अलर्ट हो गया है।