Ankita Hatyakand: अंकिता के परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार… लगाई गुहार, इंसाफ करे सरकार

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी के परिवार ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। उन्होंने अंकिता को इंसाफ देने की मांग की है। अंकिता के पिता का कहना है कि मैं अपनी बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करूंगा। मुझे धामी सरकार से इंसाफ चाहिए। उन्होंने दोबारा पोस्टमार्टम कराने की भी मांग की है।

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या का मामला काफी गरमा गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अंकिता की डेड बॉडी परिजनों को सौंपी गई। लेकिन, परिजनों ने अब अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। परिजनों ने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर अविश्वास जताते हुए अंकिता की दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। ऋषिकेश एम्स में शनिवार को अंकिता के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया था। इसमें अंकिता के मौत का कारण पानी में दम घुटना बताया गया है। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोट के निशान भी दिखने की बात कही गई। हालांकि, परिवारजनों ने अंकिता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अविश्वास जता दिया है। सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है।

छह दिनों के बाद मिला था शव
अंकिता भंडारी की हत्या मामले का खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ। शुक्रवार को अंकिता की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। शक की बिना पर रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में पुलकित ने माना कि उसने अंकिता को चिला पावर हाउस नहर में फेंका था। इसके बाद तलाशी शुरू हुई। 18 सितंबर की रात पूरी घटना को अंजाम दिया गया। इसके छह दिन बाद यानी 24 सितंबर को चिला नहर से अंकिता का शव बरामद किया गया।

अंकिता भंडारी की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट

अंकिता भंडारी की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट

ऋषिकेश एम्स में हुआ था पोस्टमार्टम
अंकिता का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। इसके बाद ऋषिकेश एम्स में पोस्टमार्टम कराया गया। इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता को नहर में धकेले जाने से पहले मारपीट किए जाने की बात कही गई है। डॉक्टरों ने प्राइमरी रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोट के निशान पाए। इसके बाद उसको नहर में घकेलने की बात कही गई है। हालांकि, अंकिता की हत्या से पहले प्राइमरी रिपोर्ट में किसी प्रकार के गलत कार्य की बात नहीं कही गई है। आशंका इस बात की जताई जा रही थी। अब अंकिता के परिजनों को इस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं हो रहा है। धामी सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं। पिता ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग कर दी है।

शनिवार को हुआ जमकर बवाल
घटना को लेकर पहाड़ों में जमकर आक्रोश है। आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई के बाद भी लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। धामी सरकार ने आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर ऐक्शन कराया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने यमकेश्वर में पुलकित की फैक्ट्री में आग लगा दी। भाजपा नेता के पुत्र पुलकित के इस अपराध पर यमकेश्वर विधायक भी निशाने पर आईं। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी। इसके बाद भाजपा ने पुलकित के पिता विनोद आर्य और धामी सरकार ने भाई अंकित आर्य के खिलाफ कार्रवाई की। उन्हें पार्टी और पद से हटा दिया गया।