सोलन में जहां कोरोना संकट चल रहा है वहीँ अब इस संकट काल में राजनीति भी चरम पर चल रही है | भाजपा और कांग्रेस कोरोना संकट में भी एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप और जम कर छींटा कशी कर रहे है | कुछ दिन पहले सोलन के विधायक धनीराम शांडिल ने प्रेस वार्ता की और मुख्यमंत्री का इस्तीफा माँगा | जिस पर भाजपा नेता मंत्री राजीव सैजल आग बबूला हो गए और उन्होंने भी प्रेस वार्ता कर शांडिल पर तीखे स्वर में व्यंग कसे और कहा कि विधायक धनीराम शांडिल 72 दिनों तक कंदराओं और गुफाओं में खोए रहे और बोतल की जिन्न की तरह प्रकट हो कर अब मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगने लग गए और फेस बुक पर बाजा बजाते रहे | इन सब बातों पर शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद ने भी पलट वार करते देर नहीं लगाई और कहा मंत्री राजीव सैजल को कहा कि कोरोना संकट में मंत्री जी को जहाँ जिला और प्रदेश वासियों की चिंता करनी चाहिए वहीँ वह अपनी सारी ऊर्जा कांग्रेस पर छींटा कशी करने पर लगा रहे हैं | अंकुश सूद ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है बल्कि मिल कर कोरोना संकट में लोगों की मदद करने का है |
सोलन शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री की बातों पर तीखा कटाक्ष किया और कहा कि भाजपा काल में सैनेटाइजर घोटाला हो रहा है , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपना इस्तीफा दे रहे है | मंत्री लॉक डाऊन के नियमों का पालन नहीं कर रहे है | जगह जगह भाजपा सरकार के बाजे बज रहे है और समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री सोलन के विधायक पर टिप्पणी कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है | इस लिए अब उन्हें और भाजपा को चिंतन करने की आवश्यकता है | अंकुश ने कहा कि देश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदेश दिए थे कि बच्चे और साठ वर्ष से ऊपर के व्यक्ति घरों से बाहर नहीं आने चाहिए जिसका अनुसरण सोलन के विधायक भी कर रहे थे | उन्होंने जनता की मदद के लिए दस लाख भी जारी किए और उनकी टीम दिन रात सोलन वासियों की सेवा में लगी रही | लेकिन मंत्री जी इस बात का खुलासा करें कि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद कौन सी गुफा में है जो आज तक बाहर नहीं निकल सके | उन्होंने यह भी कहा कि यह समय कोरोना संकट का है जिसमे दोनों दलों को एक दुसरे पर छींटा कशी कर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और मिल कर सोलन की जनता की दुःख तकलीप को दूर करने का प्रयास करना चाहिए |