बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के कॉलेज घाट पर हजारों छात्र रेलवे और एसएससी परीक्षा (SSC Exam) की तैयारी करते हैं। युवाओं का कैरियर संवारने का बीड़ा इंजीनियर एसके झा ने उठाया हुआ है, वो परीक्षाओं की तैयारी में उनकी मदद करते हैं।
वह कहते हैं, “इसके पीछे एकमात्र कारण बेरोजगारी (Unemployment) है। वो बेरोजगारी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी – छात्र और शिक्षक – हर दिन एक दिशा में कदम उठा रहे हैं।
फ्री कोचिंग (Free Coaching) लेने वाले छात्र ऐसे परिवारों से ताल्लुक रखते है जो बच्चों के लिए कोचिंग का आर्थिक बोझ नहीं उठा पाते है, कुछ परिवार तो पढ़ाई का खर्च भी वहन नहीं कर पाते है।
इंजीनियर झा का कहना है कि हम हर शनिवार व रविवार को सुबह 6 बजे परीक्षा आयोजित करते हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए करीब 12 से 14 हजार छात्र आते हैं। पिछले दो महीनों से मुफ्त कोचिंग व मार्गदर्शन दिया जा रहा है। 30-35 लोगों की एक टीम छात्रों के लिए पूरे सप्ताह टैस्ट पेपर पर काम करती है।