सोलन में रुक रुक कर बारिश हो रही है | इस बारिश से सोलन का किसान बेहद चिंतित है | किसानों की मानें तो आसमान से बारिश उनकी फसलों के लिए आफत बन कर गिर रही है | जिसके चलते उनकी फसलों को भारी नुक्सान पहुंच रहा है | किसानों के अनुसार बेमौसमी हो रही इस बारिश की वजह से उनकी फसल काफी हद तक नष्ट हो चुकी है | कोरोना के इस संकट में जहाँ आय के साधन बिलकुल खत्म हो चुके वहीँ बारिश की वजह से खराब हो रही फसल ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी है | उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो उनकी वर्ष भर की मेहनत पर पानी फिर जाएगा |
किसानों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जून माह में बारिश होने की वजह से उनकी फसल को भारी नुक्सान पहुंच रहा है | उन्होंने कहा कि पिछले माह हुई बारिश मक्की की बिजाई के लिए ठीक थी लेकिन आज कल हो रही बारिश और ओला वृष्टि की वजह से उनकी फसल को भारी क्षति पहुंची है | उन्होंने कहा कि कई किसानों की तो 70 प्रतिशत तक फसल खराब हो चुकी है | बारिश की वजह से जो बिमारी अक्टूबर माह में पौधों में आती थी वह जून के माह में ही देखने को मिल रही है | उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि बारिश से खराब हो रही फसल का सर्वे करवाए और किसानों को उचित मुआवजा दें |