पूर्व सीएम की घोषणा- हमारा मेयर जीता तो हम सभी दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करेंगे

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि अभी एमपी की क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी जीतकर आई है लेकिन सीएम शिवराज तो झूठ बोलने में पहले ही वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। 

शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ छिंदवाड़ा में थे।
मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ छिंदवाड़ा में थे। उन्होंने शिवराज सिंह और प्रदेश भाजपा पर निशाना साधा। वहीं उन्होंने बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा है कि  हमारा मेयर जीतकर आता है तो हम सभी दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करेंगे। यह बात मैंने इंदौर में कही थी और यहां भी कह रहा हूं। 

पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज छिंदवाड़ा में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। जबलपुर में निकाय चुनाव में इंटरेस्ट ना होने के अपने बयान को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि मेरे बयान से शिवराज के पेट में क्यों दर्द होता है। निकाय चुनाव में इंटरेस्ट होना न होना मेरा विषय है। वहीं कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि अभी एमपी की क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी जीतकर आई है लेकिन सीएम शिवराज तो झूठ बोलने में पहले ही वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। कमलनाथ ने कहा कि संबल योजना बंद करने की बात पर शिवराज भ्रम फैला रहे हैं।  वे झूठ बोलते हैं हमने कभी संबल योजना बंद नहीं की बल्कि उसका नाम बदल कर नया सवेरा किया था।
कमलनाथ ने कहा कि यदि निकाय में हमारा मेयर चुनकर आता है तो हम सभी दैनिक वेतन भोगी को नियमित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने जिस प्रत्याशी को मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है ना तो वह सूदखोर है न ही वो ठेकेदार है बल्कि वह एक साधारण परिवार का बेटा है जो आपकी सेवा करने के लिए आया है। कमलनाथ ने कहा कि जहां हमारी निगम बनेगी वहां हम एक एडवाइजरी काउंसलिंग बनाएंगे जिसमें सभी बुद्धिजीवी पत्रकार और प्रबुद्धजनों को शामिल कर नगर विकास का खाका तैयार करेंगे। हर महीने इस समिति की बैठक होगी उसके मुताबिक नगर का विकास किया जाएगा। 

कमलनाथ ने मीडिया को बताया कि शिवराज सरकार अपने 18 साल के कार्यकाल के हिसाब से नहीं बल्कि डरा धमकाकर वोट मांग रहे है, ये तो उनकी हालत है। बता दूं कि शिवराज कौन होते हैं विकास कार्यों की राशि रोकने वाले। यह तो एक सिस्टम है जिसके तहत राशि मिलती है। शिवराज सिंह चौहान टेलीविजन के कलाकार हैं। उनके पास विजन नहीं है। सरकार विजन से चलती है न कि टेलीविजन से। जनता सच्चाई को जान चुकी है और पहचान चुकी है। कमलनाथ के साथ प्रेस कांफ्रेंस में नकुलनाथ भी मौजूद थे।