Went to Delhi for a meeting of the organization, there is no possibility of reshuffle in the Chief Minister and cabinet at present - Jai Ram Thakur

किन्नौर हादसे में  मृतकों के परिवार को 5 लाख व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा

 किन्नौर हादसे में अब तक 14 लोगों के शव निकाले गए है , जबकि घायलों को मलबे से निकालने का कार्य जारी है।  60 लोगों की टीम राहत कार्य में जुटी है,वीरवार सुबह शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बस को भी ढूंढ निकाल दिया गया है। हालांकि पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन को रोका गया है। ड्रोन की मदद से हादसे में लापता हुए लोगों की तलाश  जारी है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हेलिकॉप्टर से घटनास्थल का दौरा किया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्च ऑपरेशन में एनडीआरफ व अन्य दल लगे हैं। बस को सुबह ढूंढ निकाला है।बस में सवार सभी को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौसम के चलते पिछले कल सर्च ऑपरेशन में रुकावट आई थी अभी भी पत्थर गिर रहे हैं जिसके चलते ऑपरेशन में रुकावट आई है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 5 लाख व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है।

वहीँ  आईटीबीपी अधिकारी का कहना है कि अभी सर्च ऑपरेशन को रोका गया है। सीएम को हर पहलू से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन में रुकावट आ रही है जिससे ऑपरेशन में काफी समय लग सकता है।

बता दें कि बुधवार को किन्नौर के न्यूगलसरी में पहाड़ी दरकने से एचआरटीसी बस समेत 6 वाहन मलबे में दब गए थे। बताया जा रहा है कि मलबे में करीब 40 लोग फंसे हैं।