बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर को ऑनलाइन ठगों ने चूना लगा दिया है। इन ऑनलाइन ठगों ने ओटीपी और बैंक डिटेल्स के जरिए अन्नू कपूर के अकाउंट से 4.36 लाख रुपये निकाल लिए। हालांकि वक्त से पुलिस को बताने पर काफी पैसा वापस मिल गया है।
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अन्नू कपूर से ऑनलाइन ठगी हो गई है। उन्हें एक बड़े प्राइवेट बैंक के केवाईसी के नाम पर डीटेल्स लेकर ठगों ने 4.36 लाख रुपये की ठगी कर ली है। हालांकि अन्नू कपूर को इसका समय से पता चल गया जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की और एक बड़ा अमाउंट उन्हें वापस मिल गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस की तुरंत कार्रवाई के चलते अन्नू कपूर को 3.08 लाख रुपये वापस मिल गए हैं।
अन्नू ने बता दिए अकाउंट डीटेल्स और ओटीपी
मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘अन्नू कपूर को गुरुवार के दिन एक आदमी का कॉल आया जो खुद को बैंक का कर्मचारी बता रहा था। उसने कहा कि वह उनके केवाईसी अपडेट करना चाहता है। इसके बाद अन्नू कपूर ने उस आदमी के साथ अपने बैंक डिटेल्स और वन टाइम पासवर्ड शेयर कर दिया। कुछ देर बाद अन्नू कपूल के अकाउंट से 4.36 लाख रुपये 2 अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। हालांकि बैंक ने तुरंत उन्हें कॉल किया और बताया कि उनके अकाउंट में सेंध लगाई जा रही है।’
बैंक ने तुरंत फ्रीज किए अकाउंट्स
इसके बाद अन्नू कपूर ने बिना देर किए पुलिस और बैंक से संपर्क किया जिसके बाद जिन अकाउंट्स में उनके पैसे गए थे उनसे संपर्क किया गया। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ‘जिन 2 अकाउंट्स में अन्नू कपूर के पैसे ट्रांसफर हुए थे उन्हें तुरंत बैंक ने फ्रीज कर दिया और एक्टर को 3.08 लाख रुपये वापस मिल गए।’
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया है कि इस मामले में Annu Kapoor की तरफ से इंडियन पीनल कोड और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस अन्नू कपूर के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी करने की कोशिश कर रही है।