विराट कोहली के होटल में एक फैन घुस गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे नाराज कोहली ने निजता का मुद्दा गंभीरता से उठाया है। अब इस मामले पर जमकर बवाल हो रहा है। विराट का यह फैन होटल में उनके रूम के अंदर चला गया और कोहली के रूम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके साथ ही इस फैन ने लिखा कि किंग कोहली का होटल रूम।
विराट ने खुद इसका वीडियो शेयर कर निजता का मुद्दा उठाया है। विराट ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा “मैं समझता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर बहुत खुश होते हैं और उनसे मिलकर उत्साहित हो जाते हैं। मैं हमेशा इसकी तारीफ करता हूं, लेकिन यहां यह वीडियो डराने वाला है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर बहुत चिंतित हूं। अगर मुझे अपने होटल के रूम में प्राइवेसी नहीं मिलेगी तो मैं कहां पर्सनल स्पेस की उम्मीद कर सकता हूं। मैं इस तरह के कार्य और अपनी निजता के हनन से सहमत नहीं हूं। मुझे यह स्वीकार नहीं है। लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें अपने मनोरंजन का एक जरिया न समझें।”
खाने को लेकर हुआ था विवाद
टी20 विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली या भारतीय टीम विवादों में आई है। इससे पहले सिडनी में भारतीय टीम को खाने में ठंडी सैंडविच मिली थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने इसे खाने से मना कर दिया था। इस मामले पर भी काफी बवाल हुआ था और बाद में आईसीसी को इस मामले पर सफाई तक देनी पड़ी थी। अब विराट के कमरे में एक फैन के घुसने का मामला सामने आया है। ऐसे में सवाल उठता है कि किसी भी खिलाड़ी के कमरे में जाकर कोई वीडियो बना लेता है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। ऐसे में किसी खिलाड़ी की सुरक्षा कितनी मजबूत है। यह भी चिंता का विषय है।
टी20 विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली या भारतीय टीम विवादों में आई है। इससे पहले सिडनी में भारतीय टीम को खाने में ठंडी सैंडविच मिली थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने इसे खाने से मना कर दिया था। इस मामले पर भी काफी बवाल हुआ था और बाद में आईसीसी को इस मामले पर सफाई तक देनी पड़ी थी। अब विराट के कमरे में एक फैन के घुसने का मामला सामने आया है। ऐसे में सवाल उठता है कि किसी भी खिलाड़ी के कमरे में जाकर कोई वीडियो बना लेता है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। ऐसे में किसी खिलाड़ी की सुरक्षा कितनी मजबूत है। यह भी चिंता का विषय है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ भी जीत दर्ज की। हालांकि, तीसरे मैच में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब तीन मैच के बाद भारत के पास कुल चार अंक हैं। अंक तालिका में भारतीय टीम दूसरे स्थान है। हालांकि, भारत को बाकी दोनों मैच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ हैं। भारतीय टीम ये दोनों मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दूसरी प्रबल दावेदार है। दक्षिण अफ्रीका के पास तीन मैचों के बाद पांच अंक हैं और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर है।