20 गुना ज्यादा वजन उठा लेती हैं चींटियां
जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में चीटियों की 12,000 से ज्यादा प्रजातियां (Species) पाई जाती हैं। कहा जाता है कि चीटियों का साइज महज 2 से 7 मिलीमीटर होता है, लेकिन उनमें वजन उठाने की क्षमता उनके वजन से 20 गुना ज्यादा होती है। कहा जाता है कि चीटियां सोती भी नहीं है। सबसे खास बात ये है कि चींटियों में किसी भी तरह के गंध पहचाने की क्षमता होती है। उनके एंटीना पर बेहद संवेदनशील ऑल फैक्ट्री रिसेप्टर्स होते हैं, जिसकी मदद से उन्हें खाना ढूंढने में आसानी होती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चींटियों में एक खास तरह का केमिकल पाया जाता है, जिसका नाम फिरोमोन्स (Pharmones) है। इस केमिकल की मदद से चींटियां आपस में कम्यूनिकेट करती हैं और अगर कभी कोई खतरा महसूस हो तो सबसे आगे वाली चींटी इसी केमिकल की मदद से दूसरी चींटियों को अलर्ट करती है।
रिसर्च के अनुसार, जब चीटियों को किसी तरह के खाने की चीज के बारे में पता चलता है तो वे वापस आने के लिए फर्मोन्स लिक्विड की मदद से वे निशान छोड़ती जाती हैं। इस तरह चींटियां अपने पीछे आने वाली चींटियों के लिए ऐसे ही निशान छोड़ती जाती है। इससे उन्हें एक साथ चलने में मदद मिलती है और वो एक ही लाइन में बनी रहती हैं।