सोलन में दो भाइयों अनुज सूरी और जुबिन सूरी ने कोरोना संक्रमण से शहर वासियों को बचाने के लिए एप बनाई है | इस एप के माध्यम से शहर वासी उनके स्टोर से ऑनलाईन खरीद दारी कर सकते है | उनहोंने बताया कि कोरोना संकट के चलते शहर वासी अपने घरों से निकलना नहीं चाहते है लेकिन ज़रूरी सामान खरीदने के लिए उन्हें मजबूरन घरों से निकलना पड़ता है | उनकी इस मजबूरी को उनके द्वारा बनाई गई एप से कम करने का प्रयास किया गया है | इस एप का नाम ” आप ” एप रखा गया है | जिसे डाउनलोड करने के बाद कोई भी उनके स्टोर से किसी भी तरह की खरीदारी कर सकता है | ग्राहक इस एप के माध्यम से जो भी खरीददारी करेंगे वह सामान तुरंत उनके द्वारा घर पहुंचा दिया जाएगा जिसकी वजह से जहाँ उनका समय बचेगा वहीँ वह कोरोना संकमण से भी अपने को बचा सकेंगे |
अनुज सूरी और जुबिन सूरी ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में उनका पहला स्टोर है जहाँ एप के माध्यम से कुछ भी खरीदारी की जा सकेगी | उन्होंने कहा कि इस एप को इस लिए बनाया गया है कि लोग कोरोना संकट में कम से कम अपने घरों से बाहर निकले और बाज़ारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे | उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि शहर वासी नकद में कम से कम खरीदारी करें और वह ऑनलाइन भुगतान कर सभी तरह के संक्रमणों से सुरक्षित रहे | उन्होंने बताया कि वह शुरूआती तौर पर 1000 रूपये तक का ऑर्डर लेकर सामान शहर वासियों के घरों तक दो घंटों के भीतर पहुंचा रहे हैं | उन्होंने यह भी बताया कि इस सेवा के लिए वह बाज़ारी मूल्य पर ही यह सुविधा उपलब्ध करवा रहे है और कोई भी अतिरिक्त पैसा उनसे नहीं लिया जा रहा है |