अनुपम खेर की मां दुलारी हमेशा से कश्मीर में रहना चाहती थीं। लेकिन कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके साथ हुई बर्बरता ने उन्हें झकझोर दिया था। दुलारी शिमला में रहने लगीं। अब जब अनुपम खेर ने उन्हें कश्मीर में घर दिलवाने का वादा किया तो वह बेटे के सीने से लिपटकर खूब रोईं।
एक्टर अनुपम खेर अपनी मां दुलारी के बेहद करीब हैं और वह अकसर ही उनके साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अनुपम खेर की मां दुलारी के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं और मिनटों में ही वायरल हो जाते हैं। पर हाल ही कुछ ऐसा हुआ कि दुलारी फूट-फूटकर रोने लगीं। इसकी वजह थी उनके मन में कश्मीर में खुद का घर लेने की इच्छा। यह इच्छा कई साल से उनके दिल में दबी थी। जब अनुपम खेर ने मां दुलारी से वादा किया कि वह उन्हें कश्मीर में घर दिलाएंगे, तो वह भावुक हो गईं और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकीं।
Anupam Kher कुछ महीने पहले फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में नजर आए थे, जोकि कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन और उनके साथ हुए बर्बर बर्ताव की कहानी बताती है। अनुपम खेर और उनका परिवार भी कश्मीरी है। अनुपम खेर की मां दुलारी फिलहाल शिमला में रहती हैं। अनुपम खेर ने हाल ही मां Dulari का एक इंटरव्यू किया। इसमें दुलारी ने इच्छा जाहिर की कि वह चाहती हैं कि कश्मीर में उनका अपना घर हो। अनुपम खेर ने मां की यह इच्छा पूरा करने का वादा किया और कहा कि वह उन्हें कश्मीर में एक घर गिफ्ट करेंगे तो दुलारी रो पड़ीं।
कश्मीर में घर लेने की दुलारी की इच्छा
ऑनलाइन शो ‘मंजिलें और भी हैं’ में बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने मां दुलारी से पूछा कि उन्होंने उनसे शिमला में घर लेने के लिए क्यों कहा था। जवाब में दुलारी ने कहा कि उनकी सहेलियां वहां रहती हैं और उनके पति पुष्करनाथ खेर को भी वह जगह पसंद थी। लेकिन दुलारी ने यह भी कहा कि अगर शिमला, कश्मीर का हिस्सा होता तो उन्हें वहां कभी भी घर नहीं मिलता। तब अनुपम खेर ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से उनके (दुलारी) के पास कश्मीर का डोमिसाइल है यानी अब वह वहां की वासी हैं और आराम से कश्मीर में अपना घर ले सकती हैं।
देखिए अनुपम खेर और उनकी मां दुलारी का वीडियो: