अनुपम खेर ने एक साल बाद पाई पहचान

पदमश्री एवं 530 फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता अनुपम खेर को आखिरकार एक साल बाद पहचान मिली है। एक वर्ष पूर्व जिस शख्स ने अभिनेता को नहीं पहचाना था, उसी शख्स ने एक साल बाद पदमश्री अनुपम खेर को तुरंत पहचान लिया। एक वर्ष पूर्व सोशल नेटवर्किंग साइट पर वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने पहचानने की सूरत में मजाकिया अंदाज में कहा था कि वह इसी वक्त चुल्लू भर पानी में डूब कर मर सकते है। इस बार भी सोमवार को वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने ज्ञानचंद से भेंट करते हुए वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने पूछा कि वह उन्हें जानते है, जिस पर तुरंत ही ज्ञानचंद ने कहा कि आप तो श्री अनुपम खेर है। इस बात को लेकर उन्हें तस्सली भी हुई कि एक वर्ष पहले जिस शख्य ने उन्हें नहीं पहचाना था, उसने एक वर्ष के बाद आखिरकार पहचान ही लिया है। अभिनेता अनुपम खेर की शिमला निवासी ज्ञानचंद से मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है।

अनुपम खेर ने स्वयं अपने इस वीडियो को ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें अनुपम खेर ने शिमला के रहने वाले ज्ञानचंद से मुलाकात की है और उनसे पूछा की क्या आप मुझे जानते हो, तो ज्ञान चंद बोले, जी आप श्री अनुपम खेर जी है। ज्ञानचंद वह शख्स हो जो पहले भी अनुपम खेर से मिल चुके है, लेकिन उस समय ज्ञानचंद ने अनुपम खेर को नहीं पहचाना था। एक साल पहले अनुपम खेर अपने निवास से सैर करने निकले तो रास्ते में मिले एक व्यक्ति ने उन्हें पहचानने से मना कर दिया था। इसका वीडियो अनुपम खेर ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया था। गौर हो कि 22 अगस्त को प्रेस क्लब शिमला में पदमश्री अनुपम खेर ने ‘दिव्य हिमाचल’ की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उनके पिता जी कहते थे कि उनकी फोटो कहीं भी छपे, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल’ में अवश्य छपनी चाहिए। उनके पिता ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष लगाव रखते थे।