बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. कई रिकार्ड्स तोड़ दिए. फिल्म ने अब तक 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. Worldwide Collection की देखें तो पठान 832 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अभी भी फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर रही है. इस बीच फिल्म की सफलता को लेकर तमाम बॉलीवुड दिग्गजों ने अपनी राय रखी. अब एक्टर अनुपम खेर ने भी बायकॉट ट्रेंड के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए हैं. अनुपम खेर ने हाल ही में DNA से बातचीत के दौरान पठान फिल्म का सपोर्ट करते हुए कहा कि ‘आप ट्रेंड देखकर थोड़ी फिल्म देखने जाओगे. कोई ट्रेंड देखकर नहीं जाता. अगर आपको ट्रेलर अच्छा लगेगा तो आप फिल्म देखने जाएंगे.’Twitterउन्होंने कहा ‘जब फिल्म अच्छी है तो दुनिया की कोई ताकत उसे सफल होने से नहीं रोक सकती.’ अनुपम खेर ने आगे कहा ‘लोग तो vengeance से आते हैं कि मुझे टी फिल्म देखनी है. फिल्म ऑडियंस सिनेमा को कभी बायकॉट नहीं कर सकती है. हम सभी कोविड-19 महामारी से गुजरे. ये सौ सालों के बाद हुआ था कि लोग घरों में रहने को मजबूर थे. उस दौरान लोगों ने मनोरंजन के साधन ढूंढे. उस समय ओटीटी को जबरदस्त उछाल मिला. दर्शकों ने ओटीटी पर फ़िल्में देखना शुरू कर दिया.
बता दें कि अनुपम खेर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता और नरगिस फाखरी नजर आएंगी. इसके साथ ही शारिब हाशमी भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
गौरतलब है कि पठान को लेकर जिस तरह से बायकॉट ट्रेंड चला उससे फिल्म की कमाई पर कोई असर देखने को नहीं मिला. फिल्म लगातार रिकार्ड्स बना रही है. काफी समय बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने में कामयाब रही है.
बता दें कि अनुपम खेर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता और नरगिस फाखरी नजर आएंगी. इसके साथ ही शारिब हाशमी भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
गौरतलब है कि पठान को लेकर जिस तरह से बायकॉट ट्रेंड चला उससे फिल्म की कमाई पर कोई असर देखने को नहीं मिला. फिल्म लगातार रिकार्ड्स बना रही है. काफी समय बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने में कामयाब रही है.