इस साल ऑस्कर के नॉमिनेशन लिस्ट में जहां एस.एस. राजामौली की तेलुगू फिल्म RRR ने धूम मचा रखी है वहीं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस रेस से बाहर हो गई है। अनुपम खेर भी इस फिल्म में नजर आए हैं और अब एक्टर ने फिल्म के ऑस्कर से बाहर होने को लेकर कुछ बातें कही हैं।
अनुपम खेर ने बताया- क्यों ऑस्कर से बाहर हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’
बता दें कि ऑस्कर की रेस में दुनिया भर की 301 फिल्में शामिल थीं और इनमें भारत की कई और फिल्में थीं। इस साल ऑस्कर अवॉर्ड की जीत के रेस में RRR के अलावा ‘छेलो शो’, ‘कंतारा’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में में भी थीं। इस लिस्ट में Anupam Kher की The Kashmir Files भी शामिल था। अब एक्टर ने इसे लेकर बात की है कि फिल्म क्यों नहीं ऑस्कर नॉमिनेशंस से बाहर हो गई।
RRR की जीत पर बोले अनुपम खेर
‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ पर Brut India से बातें करते हुए कहा, ‘अगर अब तक RRR क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड जीत चुकी है, गोल्डन ग्लोब में बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीत चुकी है तो यह इंडियन सिनेमा के लिए एक शानदार फीलिंग है। हमें क्यों नहीं सेलिब्रेट करना चाहिए?’ उन्होंने ‘कश्मीर फाइल्स’ के ऑस्कर से आउट होने पर कहा- यकीनन द कश्मीर फाइल्स के साथ कुछ न कुछ समस्या रही होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं वो पहला शख्स हूं जिन्होंने इस तरह का ट्वीट किया क्योंकि मुझे सच में ऐसा लगा कि नाटू नाटू शानदार है, पूरी भीड़ इस गाने पर डांस करती है।’
अनुपम ने कहा- अब तक भारतीयों की गरीबी पर बनी फिल्मों ने बनाई पहचान
उन्होंने कहा, ‘ अब तक जितनी भी फिल्में वेस्टर्न ऑडियंस की नजरों में आई हैं वे भारतीयों की गरीबी पर बनी हैं, कुछ विदेशियों ने भी इसी पर फिल्में बनाई हैं चाहे Richard Attenborough हों या फिर डेनी बॉयल। यह पहली बार है जब एक हिन्दुस्तानी फिल्म या तेलुगू फिल्म या जो भी कहें…मेनस्ट्रीम सिनेमा में शामिल हुई है।’
ऑस्कर अवॉर्ड सेरिमनी 12 मार्च को आयिजत
बता दें कि 95th Academy Awards सेरिमनी का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 12 मार्च 2023 को होगा।