Bollywood Boycott Trend पर PM मोदी के बयान पर बोले अनुराग कश्यप, 4 साल पहले बोलते, अब चीजें हाथ से निकल चुकी हैं

Indiatimes

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप हमेशा हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. बायकॉट ट्रेंड के खिलाफ भी उन्होंने हमेशा खुलकर अपनी बात कही. हालांकि, इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘ऑल्मोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान अनुराग ने बायकॉट ट्रेंड पर पीएम मोदी के बयान पर भी अपनी राय रखी.

Almost pyar with DJ mohabbatIMDb

मीडिया खबरों के मुताबिक, गुरुवार को अनुराग कश्यप अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस बीच उनसे पूछा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में कहा कि कोई भी नेता उठकर किसी भी फिल्म के बारे में बोलने लगता है और सारे दिन वही चलता रहता है. लोगों को ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए. क्या इसका बॉलीवुड बायकॉट करने वालों पर असर होगा. लोग उनके बयान को गंभीरता से लेंगे, क्योंकि इससे पहले इतने बड़े नेता की तरफ से कॉमेंट्स नहीं आया है

इस पर अनुराग ने जवाब देते हुए कहा ‘’ये वो चार साल पहले कहते तो मुझे लगता है असर होता. अभी मुझे नहीं लगता कि इस बात का कोई असर होगा. अब चीजें हाथ से ज्यादा आगे निकली हुई हैं. मतलब ऐसा नहीं है कि अभी कोई किसी को सुनेगा. जब आप पक्षपात और नफरत को सशक्त करते हो अपनी चुप्पी से, अब वो इतनी ज्यादा सशक्त हो चुकी हैं कि मॉब बाहर निकल चुका है.

पीएम ने कहा, ‘अनावश्यक बयान देने से बचे…’

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड ने फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया है. कई बड़ी फ़िल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं. ट्रोलर्स द्वारा फिल्म को लेकर लगातार नकारात्मक चीजें फैलाई जाती हैं. जिसका परिणाम यह होता है कि बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नदारद रहते हैं, और फिल्म फ्लॉप रहती है. इन दिनों बॉलीवुड किंग खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को भी लेकर ठीक ऐसा ही विवाद उत्पन्न किया गया है.

PM Modi PM Modi

इसी बायकॉट ट्रेंड को लेकर अभी हाल ही में पीएम मोदी ने कहा ‘किसी को भी फिल्मों जैसे अर्थहीन मसले पर गैर जरूरी टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे मामलों में जितना बचा जाए उतना ठीक है. ये कॉमेंट्स विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल देती है.’ पीएम ने किसी भी फिल्म, और नेता का नाम लिए बगैर कहा, ‘एक नेता हैं, जो बहुत बयानबाजी करते हैं. नड्डा जी ने उन्हें फोन भी किया, लेकिन वे मानते नहीं, क्या जरूरत है ऐसी बयानबाजी की.’

फिल्म को लेकर लगातार चल रहे विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का बायकॉट ट्रेंड पर आया बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम के इस बयान को पिछले दिनों एक्टर सुनील शेट्टी की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई अपील से भी जोड़ा जा रहा है. वहीं अपने पार्टी नेताओं को भी पीएम ने इशारा किया है.