Gautam Adani ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर कमजोर होने के बाद बहुत से निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं.
नई दिल्ली: पिछले 2 हफ्ते में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है. Gautam Adani की कई कंपनियों के शेयर तो अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच चुके हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करने के मौके ढूंढ रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर आपको शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Gautam Adani ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर कमजोर होने के बाद बहुत से निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं. शुक्रवार को अडानी एंटर प्राइजेज़ के शेयर ने भारी उतार-चढ़ाव के बाद ₹35 की कमजोरी पर 1531 रुपए के लेवल पर क्लोज किया है.
अगर बात पिछले 5 दिनों की करें तो गौतम अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 50 फ़ीसदी की कमजोरी आ चुकी है. इसके बाद बहुत से लोगों का अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में निवेश करने का मन हो रहा है. उन्हें लग रहा है कि शुक्रवार के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज ने 1017 का बॉटम बनाया था और अब यह शेयर बॉटम आउट हो चुका है.
शेयर बाजार के एक्सपर्ट अस्वस्थ दामोदरन ने हालांकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में निवेश से अभी बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 5 दिनों में आई 50 फीसदी कमजोरी के बाद भी यह बहुत महंगे शेयर हैं.
अश्वथ को वैल्यूएशन गुरु भी कहा जाता है. उन्होंने कहा है कि फंडामेंटल्स को देखते हुए Adani Enterprises के शेयर में अभी निवेश से बचा जाना चाहिए. हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद Gautam Adani की फ्लैगशिप कंपनी के शेयरों में काफी कमजोरी आई है, लेकिन यह अब भी बहुत महंगे हैं. अश्वथ का मानना है कि रेवेन्यू ग्रोथ और ऑपरेटिंग मार्जिन को देखते हुए अडानी एंटरप्राइजेज की सही वैल्यू ₹945 हो सकती है.
अश्वथ ने कहा कि शेयर के भाव में तकरीबन 50 फ़ीसदी कमजोरी के बाद भी अडानी ग्रुप का कोई भी शेयर खरीदने लायक स्थिति में नहीं है. शेयर बाजार में इस बारे में कोई शक नहीं है कि अडानी की कंपनियों की वैल्यू काफी बढ़ गई थी. अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों का वैल्यूएशन ₹220 अरब को पार कर गया था जबकि अडानी एंटरप्राइजेज की वैल्यू 53 अरब डॉलर के पार चली गई थी.