केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने निवास स्थान समीरपुर में बेबनार के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ जिला उना में विकासात्मक गतिविधियों के करीब 70 करोड के उदघाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने जहां जनता केा बधाई दी वहीं कांग्रेस पार्टी को भी आडे हाथों लिया। उन्होंने जम्मू कश्मीर का चुनावी प्रभारी बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा का आभार जताया तो वहीं विकास को ही अपना चुनावी एजेंडा करार दिया।
केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जम्मू कश्मीर के स्थानीय निकायों में चुनावों की बडी जिम्मेदारी देने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा का आभार जताया है। उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए पीएम मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाए है और जम्मू कश्मीर के विकास के लिए जनता के बीच में जाएंगे और विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि जम्मू कश्मीर में पिछले कई सालों में खोया है उसे वापिस लाकर विकास करवाया जाएगा।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस , एनसीपी और पीडीपी के एकजुट होेकर चुनाव मैदान में आने पर भाजपा चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने आतंकवाद के कारण बहुत कुछ खोया है और लोगो को जो चीजेें मिलना चाहिए थी उनके लिए देरी हुई है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जिन लोगो ंने व्यक्तिगत एजेंडे के तहत काम किया था और अब इक्टठा होकर एक बार फिर से जनता के सामने जाएंगे तो ऐसे लोगों को जनता भी नकारेगी। उन्हेांने कहा कि जनता जानती है कि विकास पहले पूर्व पीएम अटल जी ने करवाया है और अब पीएम मोदी सरकार ही करवा सकती है। उन्होने कहा कि भाजपा विकास को ही एजेंडा बनाकर जनता के बीच में जाएगी।
केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरुपर संसदीय क्षेत्र के उना में करोडों रूपये के शिलान्यास और उदघाटन किए गए है। उन्हेंाने कहा कि विकास के लिए हिमाचल सरकार के साथ मिलकर काम करवाया जा रहा है और आगे भी यह दौर जारी रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में विकास कार्य होते रहेंगे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जब जब देश में चुनाव हारती है तो ठीकरा ईबीएम पर फोडना शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनावों में रैलियां करने की बजाए कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी शिमला की वादियों में आराम फरमा रहे थे और उनके नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे है। उन्हेांने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सोचना चाहिए कि आज भी गांधी परिवार कांग्रेस को जिता सकता है कि नहीं। और साथ ही कांगे्रेस को सोचना चाहिए कि गांधी परिवार से कैेसे मुक्ति पाई जा सके।
प्रदेश के विप़क्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के सेंट्रेल यूनिवर्सिटी के साथ केन्द्र के प्रोजेक्टो ंपर किए गए बयानों पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार हिमाचल में रही थी तो हमीरपुर में मेडिक्ल कालेज की जमीन नहंी मिल सकी और सेट्रेल यूनिवर्सिटी के लिए भी कुछ नहीं हुआ था। उन्होने कहा कि एम्स के लिए भी तीन साल का कार्यकाल कांग्रेस ने लिया था और कांग्रेस कभीनहीं चाहती थी कि प्रदेश में विकास हो। उन्होंन कहा कि कांग्रेस सरकारों में ही प्रोजेक्टों को जमीन देने की आनाकानी हुई है। और अब प्रदेश में बीजेपी सरकार में कमियों को दूर किया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रोजेक्ट मेरे ड्रीम प्राजेक्ट है जिन्हें पूरा करवाने के साथ धरातल पर काम किया जाएगा।
अनुराग ठाकुर ने भईया दूज और राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रदेश और देश वासियों को बधाई दी और कहा कि भईया दूज पर भाई बहन के रिश्तें को और मजबूत बनाए। साथ ही राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रेस दिवस की बधाई दी और कहाकि लोकतंत्र को मजबूत करने में मीडिया ने योगदान दिया है। उन्होने कहा कि दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाई है वह बढिया है। उन्होने कहा कि प्रेस ने सभी चीजों को जन जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है जोकि काबिलेतारीफ है।