बिलासपुर, 09 अक्टूबर : केंद्रीय खेल व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर रैली के सफल आयोजन के बाद 14 अक्टूबर को प्रियंका गाँधी की सोलन में होने वाली रैली पर चुटकी लेते हुए राहुल व प्रियंका की भाई बहन की जोड़ी केवल परिवार तक ठीक है। उन्होंने कहा कि गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों में से 08 का भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। भाई बहन की जोड़ी कहीं भी टिक नहीं पा रही।
नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं द्वारा आजादी की लड़ाई लड़ने व महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू द्वारा देश की आजादी के लिए जान देने, आरएसएस द्वारा अंग्रेजों की मदद करने वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद हुए सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह व सरदार पटेल का कांग्रेस नेताओं द्वारा आजतक कोई भी वर्णन न कर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी सेंसर बोर्ड में सर्टिफिकेशन के लिए फ़िल्म आएगी, तो सेंसर बोर्ड हर पहलुओं को बारीकी से देखने के बाद खुद उचित कदम उठाएगी।